कसमार : चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत
कसमार: कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर टांगटोना पंचायत के मुखिया राजेंद्रनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य संतोश महतो, प्राचार्या अनिषा जायसवाल, उप प्राचार्य केके सिंह, प्रिया जायसवाल, गोपी बल्लभ, सुनील कुमार, संदीप महतो, चंद्रकिषोर महतो, […]
कसमार: कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर चित्रकला प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर टांगटोना पंचायत के मुखिया राजेंद्रनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य संतोश महतो, प्राचार्या अनिषा जायसवाल, उप प्राचार्य केके सिंह, प्रिया जायसवाल, गोपी बल्लभ, सुनील कुमार, संदीप महतो, चंद्रकिषोर महतो, रूखसाना खातून, मीठू दे, जयंती दे मौजूद थे. सीनियर ग्रुप में नितेश कुमार टुडू को प्रथम, पवन कुमार को द्वितीय तथा अंकित कुमार, विभांशु मुंडा व पूजा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला. जूनियर ग्रुप में रवीना कुमारी को प्रथम, ममता कुमारी को द्वितीय व देवाशीष शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा 30 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.