कार्मिक विभाग से संबंधित सेवाओं से अवगत हुए कर्मी
बोकारो: इस्पातकर्मियों को उनके कार्यस्थल पर ही कार्मिक विभाग से संबंधित सेवाएं व गतिविधियों से अवगत कराने के लिए कार्यस्थल पर कार्मिक नामक कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू की गयी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आइएंडए व सीआरएम विभाग में यह कार्यक्रम हुआ. महाप्रबंधक (आइ ऐंड ए) वीके श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) […]
इसी कड़ी में शुक्रवार को आइएंडए व सीआरएम विभाग में यह कार्यक्रम हुआ. महाप्रबंधक (आइ ऐंड ए) वीके श्रीवास्तव मुख्य अतिथि थे. सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) उत्तम कुमार पोरुआ, कनीय प्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) नीरज कुमार त्रिपाठी, उप प्रबंधक (आइएंडए) ए बनर्जी समेत विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम में कर्मियों को सेवानिवृत्ति, 58 वर्षीय पेंशन प्रमाण पत्र, मैटरनिटी अवकाश, एलटीसी, एलएलटीसी, कार्मिक विभाग के परिपत्रों से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी.
श्री पोरूआ ने एनजेसीएस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी दी़ श्री त्रिपाठी ने मैटरनिटी अवकाश में बदलाव, जवाहरलाल नेहरू विज्ञान व तकनीकी स्कॉलरशिप आदि विषयों के बारे में बताया़ कार्मिक विभाग के सहायक आरए शर्मा ने प्रोन्नति, सेवानिवृत्ति में मिलने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी. श्री श्रीवास्तव ने सभी कर्मियों को धन्यवाद दिया. सीआरएम विभाग में आयोजित कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम) एके सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) पी कुमार, कनीय प्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) दीप्ति सिंह समेत विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
श्री प्रभाकर ने उपस्थित कर्मियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी़ कार्यक्रम में कर्मियों को कार्मिक विभाग से संबंधित विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी. श्रीमती सिंह ने मेडिकल इनवेलिडेशन स्कीम, इम्पलाई फैमिली बेनिफिट स्कीम, डीए से संबंधित परिपत्रों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उपस्थित कर्मियों ने विभिन्न नियमों व प्रावधानों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की.