Advertisement
2014-15 में बीएसएल का मुनाफा 451 करोड़ : सीइओ
बोकारो: ‘‘चुनौतियों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2014-15 बोकारो स्टील प्लांट के लिए कई मायनों में उपलब्धियों भरा रहा़ 2013-14 में 202 करोड़ रुपये मुनाफे की तुलना में 2014-15 में बीएसएल का मुनाफा 451 करोड़ रुपये रहा. हाल के वर्षो में उपकरणों के अनुरक्षण व रख-रखाव के लिए उठाये गये कदम व टीम वर्क द्वारा परिचालन […]
बोकारो: ‘‘चुनौतियों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2014-15 बोकारो स्टील प्लांट के लिए कई मायनों में उपलब्धियों भरा रहा़ 2013-14 में 202 करोड़ रुपये मुनाफे की तुलना में 2014-15 में बीएसएल का मुनाफा 451 करोड़ रुपये रहा. हाल के वर्षो में उपकरणों के अनुरक्षण व रख-रखाव के लिए उठाये गये कदम व टीम वर्क द्वारा परिचालन के विभिन्न आयामों में समग्र रूप से बेहतरी आयी है.’’ यह बातें बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र ने शुक्रवार को बोकारो होटल में वार्षिक पत्रकार सम्मेलन के दौरान कही. श्री मैत्र ने बताया : 2013-14 की तुलना में वर्ष 2014-15 के दौरान हॉट मेटल के उत्पादन में 3़ 6 प्रतिशत, क्रूड स्टील उत्पादन में 1़ 4 प्रतिशत, इन्गॉट स्टील में 6़ 3 प्रतिशत, हॉट रोल्ड प्लेट/शीट के उत्पादन में 5़ 5 प्रतिशत, कॉस्ट स्लैब के उत्पादन में 0़ 1 प्रतिशत, ग्रॉस सिंटर के उत्पादन में 8़ 5 प्रतिशत व अवन पुशिंग में 16़ 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई़ 2014-15 में उत्पादन के नये वित्तीय वर्ष रिकॉर्ड बऩे इनमें चार फर्नेस परिचालन से 4़ 25 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन, ब्लास्ट फर्नेस-2 से 1़ 39 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन व लगभग 3 मिलियन टन कॉस्ट स्लैब का उत्पादन प्रमुख हैं.
अब तक के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल : एसएमएस-2 के कन्वर्टर, एसएमएस-1 व 2 के स्टील लैडल, एसएमएस-2 के हॉट मेटल लैडल व ब्लास्ट फर्नेस के हॉट मेटल लैडल की लाइनिंग लाइफ के भी अब तक के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल किये गय़े ब्लास्ट फर्नेस-2 से 5242 टन हॉट मेटल उत्पादन, ब्लास्ट फर्नेस-5 से 4120 टन हॉट मेटल उत्पादन व आरएमएचपी विभाग में 805 वैगन टिप्लिंग के नये दैनिक रिकार्ड भी गत वर्ष बऩे 2014-15 में चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन व कॉस्ट स्लैब के उत्पादन के सर्वश्रेष्ठ प्रथम तिमाही, सर्वश्रेष्ठ द्वितीय तिमाही व सर्वश्रेष्ठ प्रथम छमाही के रिकॉर्ड भी बऩे डिस्पैच में भी बेहतरी का सिलसिला जारी रहा और 2013-14 की तुलना में एचआर प्लेट के डिस्पैच में 9़ 8 प्रतिशत, एचआर शीट में 15़ 7 प्रतिशत, जीपी शीट में 25़ 9 प्रतिशत व स्लैब के डिस्पैच में 37़ 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी़.
तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स में भी बेहतर : उत्पादन व डिस्पैच के साथ ही कई प्रमुख तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स में भी बेहतरी दर्ज की गयी़ सिन्टर मशीन व ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादकता में क्रमश: 2़ 15 प्रतिशत और 3़ 89 प्रतिशत की वृद्धि, कोक रेट में 2़ 13 प्रतिशत की कमी, कोल-हॉट मेटल अनुपात में 7़ 12 प्रतिशत की कमी, विशिष्ट ऊर्जा खपत में 0़ 76 प्रतिशत की कमी, विशिष्ट रिफ्रैक्ट्री खपत में 0़ 86 प्रतिशत की कमी व विशिष्ट जल खपत में 2़ 01 प्रतिशत की कमी तक्नो-आर्थिक मानकों में सुधार की दिशा में कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां रहीं.
कोल्ड रोलिंग मिल-3 से ट्रायल उत्पादन शुरू : कोल्ड रोलिंग मिल-3 से ट्रायल उत्पादन शुरू कर दिया गया है. यह मिल स्थायित्व की ओर तेजी से अग्रसर है. नये वित्त वर्ष में इस अत्याधुनिक मिल के पूर्ण रूप से परिचालन में आ जाने की अपेक्षा है. इन उपलब्धियों व सफलता से उत्साहित बोकारो स्टील परिवार वित्तीय वर्ष 2015-16 में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करने के प्रति आशान्वित है. पत्रकार सम्मेलन में अधिशासी निदेशक- समाग्री प्रबंधन एस दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक- कार्मिक व प्रशासन अतुल श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक- संकार्य ए बंधोप्धयाय, अधिशासी निदेशक- वित्त व लेखा अजय कुमार व बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ एएम केकरे मौजूद थे.
बीएसएल में नये उत्पाद भी विकसित
वित्त वर्ष 2014-15 में बीएसएल में कुछ नये उत्पाद भी विकसित किये गय़े इनमें सब-जीरो मरीन परिवेश में इस्तेमाल के लिए स्लरी कन्टेनर्स के लिए एएसटीएम ए 131 एफएच36, पेट्रोलियम उद्योग केलिए लाइन पाइप स्टील के लिए एपीआइ 5एल एक्स56 पीएसएल 1, बांग्लादेश को स्लिट क्वायल में लाइन पाइप स्टील निर्यात के लिये एपीआइ 5एल ग्रेड-बी पीएसएल 1, भारी वाहनों के एक्सल बीम के लिए सेल फॉरमिंग 410, निर्यात के लिए स्टकचरल के लिये एएसटीएम ए36 व भूकंपरोधी स्ट्ररल स्टील के लिए आइएस 15962 इ250एस शामिल है.
कुछ उत्पादों का हुआ वाणिज्यीकरण
श्री मैत्र ने बताया : 2014-15 में कुछ नये उत्पादों का वाणिज्यीकरण भी किया गया. जिनमें सेल फॉरमिंग एचआर क्वायल, एचएसएफक्यू एचआर क्वायल, हाई स्थ्रेंथ एलपीजी एचआर क्वायल, एपीआई ग्रेड एचआर क्वायल- एक्स 70, सेल सॉफ्ट ट, एलपीजी- एचआइ एसआइ एचआर क्वायलव आइएस 2062 इ450 एचआर क्वायल, आइएस 2062 इ 350 एचआर क्वायल- बिना माइक्रो एलॉय के भी शामिल है.
114 सरकारी स्कूल में 177 शौचालय का निर्माण
2014-15 में बीएसएल ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) व चिकित्सा सुविधाओं में संवद्र्घन की दिशा में भी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है. सीएसआर के तहत स्वच्छ विद्यालय योजना की शुरुआत की. इस योजना में परिक्षेत्रीय गांव के 114 सरकारी विद्यालयों में 177 शौचालय निर्माण किया जा रहा है़ साथ ही कम कीमत की सैनिटरी नैपकिन परियोजना आरंभ की गयी़ सीएसआर के जरिये एक नयी पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 500 टेराफिल वॉटर फिल्टर प्रदान किये गय़े इसके अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन पौधारोपण किया गया़.
महिला व पुरुष के कौशल विकास की पहल
श्री मैत्र ने बताया : बच्चों में होने वाली जन्मजात बीमारी क्लब फुट के इलाज के लिए बीएसएल व क्योर इंटरनेशनल के बीच पांच वर्ष की अवधि के लिए एमओयू की गयी़ झारक्राफ्ट के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं में कौशल विकास व बोकारो प्राइवेट आइटीआइ के माध्यम से नौजवानों में कौशल विकास का अभियान जारी रहा़ नि:शुल्क मेडिकल कैंप व सर्व स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती रही.
बीजीएच को मिली नयी सौगात
2014-15 में बोकारो जेनरल अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्रणाली, ऑपरेशन थियेटर में दो नये एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, नेफ्रोलॉजी विभाग में कंटिन्युश रीनल रिप्लेसमेन्ट थेरेपी मशीन, ऑर्थोपीडिक्स विभाग में अल्ट्रासाउंड, बोन डेंसिटोमीटर जैसे आधुनिक उपकरण लगाये गये. अस्पताल के वार्ड 2बी एवं 3बी का संवंद्र्घन किया गया़ नागरिक सुविधाओं में भी संवद्र्घन का सिलसिला इस वर्ष जारी रहा़ इस्पात भवन परिसर में शिशु-सदन किलकारी स्थापित की गयी.
14 कर्मियों को विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार
बीएसएल समूह व इस्पातकर्मियों की ओर से oेष्ठता व बेहतरी के लिये किये जा रहे प्रयासों को व्यापक तौर पर मान्यता भी मिली़ बीएसएल के सीईओ अनुतोष मैत्र को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स की ओर से वर्ष 2014 का प्रतिष्ठित एसएमएस-डीमैग एक्सलेन्स अवार्ड प्रदान किया गया़ इस वर्ष चौदह बीएसएल कर्मियों को तीन अलग-अलग समूहों में विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चुना गया़.
सम्मान, सम्मान और सम्मान
स्लैबिंग मिल में कार्यरत अशोक कुमार को नेशनल ब्रांड अम्बेस्डर फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सम्मान प्राप्त हुआ़ इसके अलावा बीएसएल को सीआइआइ-आइटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड, ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण व सीएसआर की श्रेणी में अवार्ड, सीआइआइ-ईस्टर्न रीजन प्रोडक्टिविटी अवार्ड, आइसीक्यूसीसी, इनसान, सीआइआइ-एक्सिम बैंक बीइ अवार्ड सहित कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त हुआ़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement