श्री मैत्र ने कहा : सीआरएम-3 के विभिन्न इकाइयों का ट्रायल जारी है. इस साल के अंत तक इससे उत्पादन शुरू होने की संभावना है. कोक अवन बैटरी संख्या सात व आठ की री-बिल्डिंग व ब्लास्ट फर्नेस संख्या 4 का कैपिटल रिपेयर इस साल किया जायेगा. हॉट स्ट्रिप मिल के रफिंग स्टैंड को अपग्रेड किया जा रहा है. सीआरएम-1 व 2 का भी कैपिटल रिपेयर किया जायेगा. बीएसएल में उत्पादन लागत में कमी लाने के प्रयास जारी हैं. बीएसएल ने 2014-15 में 451 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है.
Advertisement
बीएसएल में जारी रहेंगी नियुक्तियां
बोकारो: ‘‘बीएसएल में नयी नियुक्तियां जारी रहेगी. साथ ही कर्मियों का स्किल डेवलपमेंट भी किया जायेगा. सीएसआर के तहत लोगों की नियोजनीयता बढ़ाने, आधारभूत संरचना विकसित करने व स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी योजनाओं पर विशेष तवज्जो दी जायेगी. एसएमएस-1 को अपग्रेड कर इसमें कन्टीन्यूअस कॉस्टिंग की सुविधा लगायी जायेगी. एक पैलेट प्लांट की स्थापना पर […]
बोकारो: ‘‘बीएसएल में नयी नियुक्तियां जारी रहेगी. साथ ही कर्मियों का स्किल डेवलपमेंट भी किया जायेगा. सीएसआर के तहत लोगों की नियोजनीयता बढ़ाने, आधारभूत संरचना विकसित करने व स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी योजनाओं पर विशेष तवज्जो दी जायेगी. एसएमएस-1 को अपग्रेड कर इसमें कन्टीन्यूअस कॉस्टिंग की सुविधा लगायी जायेगी. एक पैलेट प्लांट की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा है. नागरिक सुविधाओं में संवर्धन किया जायेगा.’’ ये बातें बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र ने शुक्रवार को बोकारो होटल में पत्रकार सम्मेलन में कही.
अब बोकारो में नहीं आयेगी बाढ़ : श्री मैत्र ने कहा : 2012 के अनुभव के बाद प्रबंधन की ओर से बहुत सारे कदम उठाये गये है. बोकारो वासी निश्चित रहे. अब बोकारो में बाढ़ नहीं आयेगी. बरसात के बाद टाउनशिप में युद्ध स्तर पर काम होगा. चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए बीजीएच में निवेश किया गया है. यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी, जिससे कर्मियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मिले. बीएसएल को अब कोक खरीदने की जरूरत नहीं है. सीएसआर के तहत कई तरह की सामाजिक गतिविधियां बीएसएल की ओर से की जा रही है.
मेडिकल कॉलेज का प्रपोजल
श्री मैत्र ने बताया : बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पार्टनर की तलाश कर ली गयी थी. लेकिन, पार्टनर को कुछ समस्या थी. इसलिए एक बार फिर प्रपोजल को कॉरपोरेट ऑफिस भेजा गया है. बीजीएच में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है. एक सवाल के जवाब में श्री मैत्र ने बताया : सिटी पार्क व जैविक उद्यान में शौचालय बनाया जायेगा. साथ हीं बीजीएच के ओपीडी के शौचालयों की साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement