बोकारो/चंदनकियारी: चंदनकियारी बाजार, करीब 20,000 की आबादी वाली ऐसी जगह जो शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है. बिजली के कारण आठ बजते-बजते दुकानों के शटर गिर जाते हैं. सन्नाटा फैलने लगता है. घर के दरवाजे बंद कर काम-काज सुबह के लिए टाल दिये जाते हैं. लेकिन बहुत जल्द नजारा बदल जायेगा, पांच किमी तक सड़क रोशन होगी सोलर लाइट से.
इस चौराहे से चास, बरमसिया, बंगाल और झरिया के लिए रास्ते निकलते हैं. जब से बाजार बना है, तब से यह दिनचर्या रही है. कारण सिर्फ बिजली की समस्या है. बिजली रहती भी है तो सड़कों पर लाइट न रहने के कारण अंधेरे का राज रहता है. अब कुछ ही दिनों में इस चौक की सूरत और रौनक बदलने वाली है. देर रात तक बाजार खुले रहेंगे और चहल-पहल रहेगी. दरअसल वहां सोलर लैंप लगा कर चौक से करीब पांच किमी तक की सड़क को रोशनी से नहाने की योजना बनायी जा रही है. योजना पर होने वाला सारा खर्च विधायक फंड से होगा. योजना पर करीब 28 लाख रुपये खर्च होंगे. सोलर लैंप के दस वाट से इस कसबे को रोशन करने के लिए विधायक उमाकांत रजक ने अपनी फाइल डीडीसी को बढ़ा दी है. जल्द ही इस काम के लिए टेंडर होने की संभावना है.
लगेंगे 100 बिजली के खंभे : चंदनकियारी चौक से चास की ओर आंबेडकर की मूर्ति तक. बरमसिया की ओर आजसू कार्यालय तक, झरिया की ओर पेट्रोल पंप तक और बंगाल की ओर हॉस्पीटल मोड़ तक सोलर लैंप लगाने की योजना है. चौक से चारों और करीब सौ खंभे लगाये जायेंगे. सोलर प्लेट को चोरी से बचाने के लिए एक प्लांट चंदनकियारी थाना में लगाया जायेगा और दूसरा प्लांट बरमसिया की ओर एक घर के ऊपर लगेगा. चंदनकियारी में सोलर लैंप लगने की बात को लेकर काफी खुशी देखी गयी.