पिता-पुत्र पर विवाहिता को भगाने का आरोप
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बड़ा खटाल निवासी स्थानीय राजद नेता बुद्ध नारायण यादव व उनके पुत्र जितेंद्र कुमार यादव पर 18 वर्षीया एक विवाहिता को भगाने का मामला दर्ज कराया गया है. लक्ष्मी मार्केट निवासी विवाहिता के पिता ने बताया है की विगत 03 अक्तूबर को उनकी पुत्री सेक्टर चार स्थित मिथिला […]
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बड़ा खटाल निवासी स्थानीय राजद नेता बुद्ध नारायण यादव व उनके पुत्र जितेंद्र कुमार यादव पर 18 वर्षीया एक विवाहिता को भगाने का मामला दर्ज कराया गया है.
लक्ष्मी मार्केट निवासी विवाहिता के पिता ने बताया है की विगत 03 अक्तूबर को उनकी पुत्री सेक्टर चार स्थित मिथिला एकेडमी में पढ़ने गयी थी.
उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. खोजबीन के क्रम में पिता को जानकारी मिली कि अभियुक्तों ने उनकी पुत्री को गलत नीयत से अपहरण कर लिया है. दूसरी ओर, राजद नेता बुद्ध नारायण यादव ने भी स्थानीय हरला थाना में विगत तीन अक्तूबर को अपने पुत्र की गुमशुदगी का एक सनहा दर्ज कराया है.