महिला से 18 हजार की ठगी
बोकारो : चास के राणा प्रताप नगर, सूर्या चौक निवासी महिला बेबी देवी से एक जालसाज ने फोन कर 18 हजार रुपया ठगी कर ली. घटना की प्राथमिकी महिला ने शनिवार को चास थाना में दर्ज करायी है. बताया है कि वह टीवी में आठ जुलाई को चेहरा पहचानो प्रतियोगिता देख रही थी. इसके बाद […]
बोकारो : चास के राणा प्रताप नगर, सूर्या चौक निवासी महिला बेबी देवी से एक जालसाज ने फोन कर 18 हजार रुपया ठगी कर ली. घटना की प्राथमिकी महिला ने शनिवार को चास थाना में दर्ज करायी है.
बताया है कि वह टीवी में आठ जुलाई को चेहरा पहचानो प्रतियोगिता देख रही थी. इसके बाद महिला ने टीवी पर चल रहे नंबर पर कॉल कर चेहरा का नाम बताया. दूसरे दिन महिला के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन कर बताया : उसे चेहरा पहचानो प्रतियोगिता में सफल प्रत्याशी के रूप में चुना गया है. उपहार के तौर पर उसे सफारी गाड़ी गिफ्ट में मिलेगी.
अन्य टैक्स के रूप में रुपया जमा करने के लिए मंगल सिंह नामक एक व्यक्ति का मोबाइल फोन दिया. महिला ने सफारी गाड़ी के लालच में मंगल सिंह के एकाउंट में 18 हजार रुपया डाल दिया. इसके बाद जब महिला ने फिर मोबाइल पर कॉल लगाया तो वह बंद मिला. दूसरे दिन फिर से महिला को एक व्यक्ति ने कॉल कर पैसा जमा करने को कहा. इसके बाद महिला को पता चला कि उसके साथ ठगी की घटना हुई है.