डीपीएस बोकारो फस्र्ट, सेकेंड एंड थर्ड
बोकारो : क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल में सोमवार को इंडिया हैरिटेज क्विज हुआ. इसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर डीपीएस बोकारो ने कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में बोकारो के 17 स्कूलों के 176 स्टूडेंट्स शामिल हुए. विजेता टीम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आर्या वर्णवाल व आशीष हर्षवर्धन, उप विजेता टीम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के […]
बोकारो : क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल में सोमवार को इंडिया हैरिटेज क्विज हुआ. इसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर डीपीएस बोकारो ने कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में बोकारो के 17 स्कूलों के 176 स्टूडेंट्स शामिल हुए.
विजेता टीम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आर्या वर्णवाल व आशीष हर्षवर्धन, उप विजेता टीम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के नील परितोष, स्पर्श राज, प्रियम वाजपेयी व प्रीजन्नपा वासु शामिल थे. प्रतियोगिता का आयोजन कॉलिंस व एक्सप्रेस माइन्स की ओर से किया गया. संचालन छात्र सबा परवीन व स्वीटी ने किया. इंडिया हैरिटेज क्विज देश के 100 महत्वपूर्ण शहरों में हो रहा है. इसकी शुरुआत स्कूल कॅायर के स्वागत गान व क्रिसेंट गीत से हुई. छात्र प्रिया कुमारी, स्मृति, रौशनी, अंजलि, निधि व निकिता ने शास्त्रीय नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी. प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने कहा : 46 वर्ष पहले मनुष्य ने अपना पहला कदम चांद पर रखा था, जल्दी ही मंगल पर पहुंच जायेगा. लेकिन, मनुष्य के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है कि अपनी धरती व उसकी धरोहर को सुरक्षित रखें. धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्या कावेरी हलधर ने किया.
ये स्कूल हुए शामिल : प्रतिभागी स्कूलो में चिन्मया विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल, हॉली क्रास स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6,
सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सेक्टर-9, एमजीएम पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, हॉली क्रास स्कूल चंदनकियारी, मिथिला पब्लिक स्कूल सेक्टर-4, बोकारो इस्पात विद्यालय सेक्टर 6, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर 3, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 9, एआरएस पब्लिक स्कूल बीएसएल एलएच, क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल चास व बोकारो.