कसमार : वीटी के बीच बंटी पठन-पाठन सामग्री

कसमार. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड की पोंडा पंचायत के धधकिया स्थित लोक शिक्षा केंद्र में मंगलवार को साक्षरताकर्मी वीटी के बीच पठन-पाठन सामग्री बांटी गयी. मौके पर पंचायत के स्थानीय मुखिया हारू रजवार मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री रजवार ने कहा कि वीटी के अलावा समाज के सभी जागरूक युवाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:44 AM
कसमार. साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड की पोंडा पंचायत के धधकिया स्थित लोक शिक्षा केंद्र में मंगलवार को साक्षरताकर्मी वीटी के बीच पठन-पाठन सामग्री बांटी गयी. मौके पर पंचायत के स्थानीय मुखिया हारू रजवार मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री रजवार ने कहा कि वीटी के अलावा समाज के सभी जागरूक युवाओं को सहयोग करने की जरूरत है.

प्रेरक मनोहर मुंडा ने आगामी 23 अगस्त को साक्षर भारत अभियान की ओर से पूरे देश में आयोजित होने वाली महा परीक्षा में नवसाक्षरों को शामिल कराने की अपील की. इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांवों से आये 25 वीटी के बीच अतिथियों पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया.

मौके पर समाजसेवी दिलीप मुखर्जी, सिद्घेश्वर प्रजापति, इसलाम राय, सुभाष गोस्वामी, शाहनाज फातिमा, साजदा खातून, टीकाराम कपरदार, रामसय हांसदा समेत अन्य साक्षरताकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version