शनिबहार कार्यक्रम के लिए अरुण पाठक चयनित
बोकारो: कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘शनिबहार’ में बोकारो के लोकप्रिय गायक अरुण पाठक अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम रांची में दिसंबर महीने में होगा. इस आशय की जानकारी श्री पाठक ने झारखंड सरकार के कला-संस्कृति विभाग के सचिव विजय पासवान द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में […]
बोकारो: कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘शनिबहार’ में बोकारो के लोकप्रिय गायक अरुण पाठक अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम रांची में दिसंबर महीने में होगा.
इस आशय की जानकारी श्री पाठक ने झारखंड सरकार के कला-संस्कृति विभाग के सचिव विजय पासवान द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में बुधवार को दी. उल्लेखनीय है कि अरुण पाठक सुगम संगीत के क्षेत्र में झारखंड के जाने-माने गायक हैं. प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ से गायन में इन्होंने संगीत विशारद की डिग्री हासिल की है.
श्री पाठक मिथिलांचल के मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी अनुमंडल के धनौजा ग्राम के मूल निवासी हैं. संप्रति बोकारो में झारखंड के प्रतिष्ठित विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल में कार्यरत हैं.