भारतीय मजदूर संघ: 60वें स्थापना दिवस समारोह में बोले जगन्नाथ शाही, राष्ट्र निर्माण का अंग भामसं

बोकारो: भारतीय मजदूर संघ सिर्फ मजदूर यूनियन नहीं, राष्ट्र निर्माण का अंग है. बीएमएस का नारा राष्ट्र का औद्योगिकीकरण, उद्योगों का श्रमिकीकरण व श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण है, जो देश की आत्मा में बसा है. यह बात विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने गुरुवार को कही. वह बोकारो सेक्टर- 03 स्थित सशिविमं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 2:36 AM
बोकारो: भारतीय मजदूर संघ सिर्फ मजदूर यूनियन नहीं, राष्ट्र निर्माण का अंग है. बीएमएस का नारा राष्ट्र का औद्योगिकीकरण, उद्योगों का श्रमिकीकरण व श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण है, जो देश की आत्मा में बसा है. यह बात विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने गुरुवार को कही. वह बोकारो सेक्टर- 03 स्थित सशिविमं में बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ की ओर से आयोजित बीएमएस के 60वें स्थापना दिवस गोष्ठी समारोह में बोल रहे थे.

अध्यक्षता केसी झा ने की. बीएमएस के राष्ट्रीय मंत्री सह पूर्वाचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा : संगठन मजदूर हित से कभी समझौता नहीं करता. यही वजह है कि बीएमएस सबसे बड़ा मजदूर संगठन है. राजनीति से दूर रहने के बावजूद भी संगठन देश हित में काम करती है. इससे पहले संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने बाबा विश्वकर्मा व संघ के संस्थापक दत्ताेपंत ठेंगड़ी की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. संचालन संघ के महामंत्री कृष्णा राय ने किया.

ये थे मौजूद : भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, संघ के मंत्री- बिनोद कुमार, रोहित नायक, कार्यकारी अध्यक्ष रामपद महतो, संगठन मंत्री संजय कुमार, अमित कुमार, विशेश्वर महतो, मनोज कुमार सिंह, एके पांडे, सुरेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार, एके रवि समेत संघ के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version