एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल. 21वें दीक्षांत समारोह में बोले विधायक बिरंची नारायण
बोकारो : सेक्टर 4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को 21वां दीक्षांत समारोह हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, अतिथि हॉलीक्रॉस-बालीडीह की प्राचार्या सिस्टर जेराल्ड व स्कूल प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया. स्कूल के स्टाफ सेक्रेटरी ने स्वागत भाषण दिया. अतिथियों […]
बोकारो : सेक्टर 4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को 21वां दीक्षांत समारोह हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, अतिथि हॉलीक्रॉस-बालीडीह की प्राचार्या सिस्टर जेराल्ड व स्कूल प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया.
स्कूल के स्टाफ सेक्रेटरी ने स्वागत भाषण दिया. अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. एमजीएम के प्राचार्य फादर जैकब थॉमस ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कहा : अनुशासन ही सफलता की पहली सीढ़ी है. विधायक श्री नारायण व प्राचार्या सिस्टर जेराल्ड ने स्टूडेंट्स कौंसिल के सदस्यों को बैच प्रदान कर सम्मानित किया. स्टूडेंट्स काउंसिल के सदस्यों ने शपथ ग्रहण के दौरान अपने कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने की शपथ ली.
बंगाली नृत्य ने मोहा मन : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्कूली विद्यार्थियों ने मन मोह लिया. बंगाली नृत्य व आधुनिक नृत्य सराहनीय रहा. विधायक श्री नारायण ने एमजीएम के अनुशासन, शैक्षिक उन्नति व स्कूल प्रबंधन की सराहना की. कहा : अनुशासन व उचित मार्गदर्शन से ही विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सकता है.
स्कूल कैप्टन अभिषेक झा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे.