बेरमो नक्सली हमला : मिथिलेश उर्फ आदेश दा सहित 55 पर प्राथमिकी

गांधीनगर : सीसीएल की खासमहल परियोजना में शुक्रवार की रात भाकपा माओवादियों द्वारा 23 वाहनों को जलाने के मामले में शनिवार को गांधीनगर थाना में एक हाइवा (जेएच 09 डब्ल्यू-8772) के चालक के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 151/15, भादवि की धारा 147, 148, 149, 435, 436, 427, 387, 307, 353, 17 सीएलए एक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 12:15 AM
गांधीनगर : सीसीएल की खासमहल परियोजना में शुक्रवार की रात भाकपा माओवादियों द्वारा 23 वाहनों को जलाने के मामले में शनिवार को गांधीनगर थाना में एक हाइवा (जेएच 09 डब्ल्यू-8772) के चालक के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 151/15, भादवि की धारा 147, 148, 149, 435, 436, 427, 387, 307, 353, 17 सीएलए एक्ट एवं 10,13/16 यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी में मिथिलेश उर्फ दुर्योधन महतो उर्फ आदेश दा, संतोष महतो, प्रयाग उर्फ विवेक, चंचल सहित 50-55 अन्य माओवादियों को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि सभीट्रक वहां कांटा कराने के लिए खड़े थे, इसी दौरान एक सादे रंग के बोलेरो से चार-पांच लोग आये. उसके बाद 50-60 की संख्या में हरवे हथियारों से लैस माओवादी आये और चालक व उप चालक को गाड़ी से उतार कर डंपरों में आग लगाने लगे.
आपसी समन्वय से अभियान चलायें : डीजीपी
रांची. पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी डीके पांडेय ने बोकारो के गांधीनगर में नक्सलियों द्वारा वाहनों को जलाने की घटना पर नाराजगी जतायी. वाहनों को जलाने की घटना शुक्रवार की रात की थी.
इस कारण बोकारो के एसपी ए विजयालक्ष्मी बैठक में मौजूद नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक डीजीपी ने कोयला क्षेत्र जोन के दोनों डीआइजी (हजारीबाग प्रमंडल के डीआइजी उपेंद्र प्रसाद और बोकारो रेंज के डीआइजी शंभु ठाकुर) से कहा कि आप लोग आपस में बात नहीं करते हैं. आपस में बात कर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलायें.

Next Article

Exit mobile version