profilePicture

10 गिरफ्तार, बोलेरो समेत हथियार जब्त

उपलब्धि : बैंक व आभूषण दुकान में चोरी करने वाला अंतरप्रांतीय गिरोह पकड़ाया बोकारो : बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर चार सर्कस मैदान में छापेमारी कर अंतरप्रांतीय लुटेरा गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी पूरी तैयारी के साथ बोलेरो (जेएच18डी-9026) वाहन पर सवार हो सुनसान जगह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 1:36 AM
उपलब्धि : बैंक व आभूषण दुकान में चोरी करने वाला अंतरप्रांतीय गिरोह पकड़ाया
बोकारो : बोकारो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर चार सर्कस मैदान में छापेमारी कर अंतरप्रांतीय लुटेरा गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी पूरी तैयारी के साथ बोलेरो (जेएच18डी-9026) वाहन पर सवार हो सुनसान जगह पर एकत्रित हुए थे और किसी बैंक या ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी करने की योजना से बना रहे थे.
इनके पास से वाहन में सेंधमारी करने व तिजोरी काटने पूरा औजार भी मौजूद था. इनकी गिरफ्तारी के बाद कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी सह जिले के प्रभारी एसपी शंभु ठाकुर ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को पत्रकारों को बताया : सभी अपराधियों को 26 जुलाई की रात घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी से शहर में होने वाली कई बड़ी घटना को टाला जा सका है. गिरफ्तार सभी अपराधी झारखंड के साहेबगंज व पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं.
उक्त गिरोह कई राज्यों में आभूषण-मोबाइल दुकान व बैंक में सेंधमारी कर कैश बॉक्स व ज्वेलरी बॉक्स काट कर लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तारी अपराधी कई मामलोंमें भी वांछित हैं. इनके बोलेरो वाहन पर कैश बॉक्स व सेफ काटने के लिए गैस सिलिंडर, कटर, खंती आदि था.
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी : पुलिस उपाधीक्षक (नगर), पुनि अनिल कुमार सिंह-सिटी थाना, पुनि नागेश्वर प्रसाद सिंह-चास थाना, अनि लक्ष्मीकांत – सेक्टर चार थाना, अनि टीएन झा – हरला थाना.
सेंधमारी कर मुंबई में लूट चुके हैं बैंक
डीआइजी ने बताया : गिरोह शहर में घूम कर पहले यह पता करता है कि किस बैंक में ज्यादा कैश या किस ज्वेलरी दुकान में ज्यादा ज्वेलरी मिलेगी. इसके बाद योजना बना कर रात के समय सेंधमारी कर गैस कटर के सहारे सेफ बॉक्स व शटर काट कर घटना को अंजाम दिया जाता है.
लगभग एक वर्ष पूर्व चास व बोकारो के विभिन्न स्थानों पर इन अपराधियों ने एटीएम काट कर कैश लूटा था. इस गिरोह का सरगना पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी हसन शेख है. इस गिरोह ने मुंबई में भी बैंक में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया है. इनके पकड़े जाने के बाद अन्य राज्यों की पुलिस को भी सूचना दे दी गयी है.
ये हुए गिरफ्तार
हसन शेख-सरगना, मो अफजल अली (मालदा – पं. बंगाल), हमीद शेख, करीम शेख, हमीदुल शेख (कालियाचक-मालदा, पं. बंगाल), उत्तम हाजरा (समसी-मालदा- पं. बंगाल), सुनील साह, गौतम दास, हराधन दास (राजमहल – साहेबगंज, झारखंड), मो अमानुल्लाह (जामनगर-राजमहल, झारखंड)
जब्त सामान
एक बोलेरो (जेएच18डी-9026), दो देशी कट्टा, राइफल की दो गोली, ऑक्सीजन सिलिंडर का पाइप, पांच ऑक्सीजन सिलिंडर (छोटा), एक घरेलू गैस सिलिंडर (छोटा), हथौड़ी, प्लास, कटर, दो बड़ा चाकू, रेंच, गैस सिलिंडर, सिलिंडर का मीटर, दो बड़ा स्क्रु ड्राइवर, दो खंती, एक दर्जन से अधिक मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त की गयी है.

Next Article

Exit mobile version