मजदूर संघ का चेतावनी प्रदर्शन
बोकारो: 12 सूत्री मांगों को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की ओर से गुरुवार को धमन भट्टी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष चेतावनी प्रदर्शन किया गया. संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा : सेल व बोकारो प्रबंधन प्लांट में उत्पादन की चिंता छोड़ कर राजशाही जीवन जीने में व्यस्त है. मजदूरों के […]
बोकारो: 12 सूत्री मांगों को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की ओर से गुरुवार को धमन भट्टी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष चेतावनी प्रदर्शन किया गया.
संघ के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने कहा : सेल व बोकारो प्रबंधन प्लांट में उत्पादन की चिंता छोड़ कर राजशाही जीवन जीने में व्यस्त है. मजदूरों के खिलाफ रोज नये-नये नियम बनाने जा रहे है.
वेज रिवीजन वर्षो से लंबित हैं. सेल प्रबंधन मजदूर के बारे कम और प्रबंधक के बारे ज्यादा सोचते हैं. अक्तूबर माह तक वेज रिवीजन नहीं हुआ, तो नवंबर माह में मजदूर आमरण अनशन पर बैठेंगे. ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन 12000 प्रतिमाह मिले. 12 सूत्री मांगों पर अविलंब पहल हो नहीं, तो 14 अक्तूबर को प्रदर्शन किया जायेगा.