17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बेरमो में तीन एरिया के 53 सीसीएल अधिकारी व कर्मी सेवानिवृत्त

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके, कथारा और ढोरी एरिया के 53 अधिकारी व कर्मी सेवानिवृत्त हुए. तीनों एरिया में प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को समारोह आयाेजित कर विदाई दी गयी. इसमें बीएंडके एरिया के 22, ढोरी एरिया के 11 और कथारा एरिया के 20 अधिकारी व कर्मी शामिल हैं.

फुसरो/कथारा. सीसीएल बीएंडके, कथारा और ढोरी एरिया के 53 अधिकारी व कर्मी सेवानिवृत्त हुए. तीनों एरिया में प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को समारोह आयाेजित कर विदाई दी गयी. इसमें बीएंडके एरिया के 22, ढोरी एरिया के 11 और कथारा एरिया के 20 अधिकारी व कर्मी शामिल हैं. अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने इन्हें शॉल ओढ़ाया और श्रीफल, स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया. सेवाकाल प्रमाण पत्र एवं मेडिकल कार्ड भी दिया गया.

बीएंडके क्षेत्र में ऑफिसर क्लब में हुए कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जीएम यूनिट के चीफ मैनेजर जीएन सिंह, कारो ओसीपी से सीनियर मैनेजर रामेश्वर प्रसाद सहित शंकर राम, सुब्रतो गांगुली, स्वामी नाथ यादव, जगदीश प्रसाद सिंह, भूषण तिवारी, मोहन, अकसूद आलम, अंजनी कुमार सिंह, श्रीधर सरकार, दिनेश प्रसाद महतो, जगरू राम, रणविजय तिवारी, नारायण करमाली, सुनील कुमार सिंह, कपिलदेव भुइयां, कल्पनाथ कहार, अख्तर आजाद, तपन कुमार दास, मो नियाज़ुद्दीन, मो कलीम को विदाई दी गयी. जीएम चितरंजन कुमार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधन सुजाता ने किया. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ संजय कुमार सिन्हा, एसओ एलएंडआर विनय ठाकुर, चीफ मैनेजर जीएन सिंह, कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, पीएन सिंह, प्रेक्षा मिश्रा, चीफ मैनेजर रामेश्वर प्रसाद, मैनेजर रमेश कुमार, एएसओ दिनेश्वर मांझी, रीजनल अस्पताल करगली के सीएमओ डॉ संतोष कुमार, यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील सिंह, विजय भोई, गणेश महतो, पंकज कुमार महतो, भोलू खान, जयनारायण महतो, दिलीप मारिक, आलोक रंजन आदि मौजूद थे.

ढोरी क्षेत्र के अधिकारी क्लब में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त जीएम यूनिट के इंजीनियर सुनील कुमार सिंह, एएडीओसीएम के इंजीनियर बिनोद कुमार प्रसाद, एएडीओसीएम परियोजना के मुंशी भुनेश्वर महतो, ओवरमैन अशोक कुमार सरकार, क्लर्क बलराम बाउरी, एसडीओसीएम परियोजना के डंपर ऑपरेटर रमेश बाउरी, सीनियर क्लर्क भीम महतो, इपी फीटर तारकेश्वर कुमार, ढोरी खास परियोजना के कर्मा मांझी, असिस्टेंट टीएंडएस सिद्धेश्वर मिश्रा, एचएसजी जगन्नाथ साव को विदाई दी गयी. जीएम रंजय सिन्हा व यूनियन प्रतिनिधियों ने जीवन की अगली पारी की शुभकामना दी. मौके पर जीएम ऑपरेशन मनोज कुमार पाठक, एसओपी माला कुमारी, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, अभिषेक सिन्हा, पीइएससी सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधि जितेंद्र दुबे, बैजनाथ महतो, विनय सिंह, गोवर्धन रविदास, जवाहरलाल यादव, जयनाथ मेहता, धीरज पांडेय, विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, विश्वनाथ रजवार आदि मौजूद थे. संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया.

कथारा एरिया के 20 अधिकारी व कर्मी हुए रिटायर्ड

कथारा ऑफिसर्स क्लब में हुए समारोह में सेवानिवृत्त कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके झा सहित कथारा वाशरी के मो सब्बीर अहमद, जीएम यूनिट के गणेश प्रसाद नायक, बुधन तुरी, विश्वनाथ दूबे, गोविंदपुर के माला कुमारी, दीनू रविदास, सलीम अख्तर, जारंगडीह के नारायण नायक, रामराज सिंह, सरून यादव, स्वांग कोलियरी के अर्जुन महतो, जीवाधन महतो, प्रह्लाद चंद महतो, रीजनल स्टोर के राधे प्रसाद नायक, गुरुनाम सिंह, कथारा कोलियरी के हेमलाल, जागेश्वर गोप, एनके त्रिपाठी को विदाई दी गयी. जीएम संजय कुमार ने कहा कि कंपनी से अलग न समझें. आवश्यकता पड़े तो स्वयं कार्यालय आकर मिले. मौके पर जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, एसओपी जयंत कुमार, एसओपी जयंत कुमार, एसीसी सदस्य सचिन कुमार, शमसुल हक, टिकैत महतो, कामोद प्रसाद, विजय कुमार सिंह, जीएम इएण्डएम बिपिन कुमार, एएमओ डॉ एमएन राम, एसओ सर्वे डी मजूमदार, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, राहुल कुमार, चंदन कुमार, अमरेश प्रसाद, चंदन कुमार, प्रदीप यादव, देवकी देवी, दिलीप नोनिया आदि उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें