बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी वसंत रजक की मौत रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. वसंत रजक को गत पांच जून की रात कॉलोनी में ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. घायल अवस्था में वसंत को बोकारो जेनरल अस्पताल में भरती कराया गया था.
यहां से उन्हें रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने मामले में अनूप रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जो फिलहाल चास जेल में बंद है. वसंत को खंती से सिर पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था.