15 से ड्रेस में नजर आयेंगे ऑटो चालक

चास : चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजुरानी स्वासी की अध्यक्षता में डीजल व पेट्रोल ऑटो चालक संघ की वार्ता शनिवार को चास अनुमंडल कार्यालय में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त से सभी ऑटो चालक ड्रेस पहन कर ऑटो चलायेंगे. डीजल ऑटो चालक के लिए ब्लू रंग निर्धारित किया गया है. वहीं पेट्रोल चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 6:41 AM
चास : चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजुरानी स्वासी की अध्यक्षता में डीजल व पेट्रोल ऑटो चालक संघ की वार्ता शनिवार को चास अनुमंडल कार्यालय में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त से सभी ऑटो चालक ड्रेस पहन कर ऑटो चलायेंगे. डीजल ऑटो चालक के लिए ब्लू रंग निर्धारित किया गया है.
वहीं पेट्रोल चालक के लिए हल्की खाकी रंग का शर्ट-पैंट पहनने को कहा गया. सभी ऑटो चालक अपने दाहिने तरफ रड लगायेंगे. चास एसडीएम ने प्रस्ताव रखा कि सभी ऑटो का पड़ाव चास आइटीआइ मोड़ हो. इस पर डीजल व पेट्रोल चालक संघ की ओर से भी सहमति बनी.
धर्मशाला मोड़, तेलीडीह मोड़, चेक पोस्ट, डीसी ऑफिस मोड़, हवाई अड्डा, नया मोड़ आदि स्थानों को यात्राी पड़ाव के रूप में चिह्न्ति किया गया. मौके पर डीटीओ जयदीप तिग्गा कन्हैया सिंह, मदन मोहन सिंह, हरेंद्र सिंह, महेश तांती, अवध किशोर सिंह, सतेंद्र सिंह, संजय वर्मा, विगन लाल, प्रदीप वर्णवाल, राजेंद्र प्रसाद, श्रीकांत, चंद्रशेखर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version