सदर अस्पताल : न ऑनलाइन हुआ, न ही सीसीटीवी लगा

बोकारो : आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए कैंप दो स्थित सदर अस्पताल को ऑनलाइन करने की योजना था. इससे लोग घर बैठे ही जान सकते थे कि अस्पताल में कौन-कौन से चिकित्सक हैं, क्या दवा उपलब्ध है. अस्पताल को ऑनलाइन करने का निर्देश तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह ने (अगस्त 2014) दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 7:40 AM

बोकारो : आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए कैंप दो स्थित सदर अस्पताल को ऑनलाइन करने की योजना था. इससे लोग घर बैठे ही जान सकते थे कि अस्पताल में कौन-कौन से चिकित्सक हैं, क्या दवा उपलब्ध है.

अस्पताल को ऑनलाइन करने का निर्देश तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह ने (अगस्त 2014) दिया था. साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से अस्पताल में 16 सीसीटीवी लगाये जाने थे, पर आज तक कुछ नहीं हो सका. यहां ओपीडी में एक दिन में लगभग 300 मरीज की जांच हो रही है. सीसीटीवी से ओपीडी में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के क्रिया कलापों पर विशेष नजर रखने की योजना है. परिवार नियोजन पखवारा के समय अस्पताल में रोजाना 500 मरीजों की भीड़ लग जाती है.

डीसी व सीएस के जाते ही ठंडे बस्ते में : सदर अस्पताल को ऑन लाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर अस्पताल में जगह भी चिह्न्ति किया गया. जिला प्रशासन के एनआइसी (नेशल इफारमेशन सेंटर) सेंटर से पदाधिकारी सदर अस्पताल भी गये थे.

तत्कालीन सीएस डॉ एसबीपी सिंह ने इस संदर्भ में पत्रचार भी शुरू किया. लेकिन जैसे ही तत्कालीन डीसी व सीएस का स्थानांतरण हुआ. मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

Next Article

Exit mobile version