9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 वर्ष पुराना गिरा बरगद का पेड़, दो घर क्षतिग्रस्त

तलगड़िया : कोमेन की कहर से चंदनकियारी प्रखंड के ऊपरबांधा गांव में रविवार को 120 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया. इससे सुनील प्रमाणिक व अश्विनी प्रमाणिक का घर क्षतिग्रस्त हो गया और एक गुमटी भी टूट गयी. पेड़ गिरने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया. घटना रविवार की रात आठ बजे की […]

तलगड़िया : कोमेन की कहर से चंदनकियारी प्रखंड के ऊपरबांधा गांव में रविवार को 120 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गिर गया. इससे सुनील प्रमाणिक व अश्विनी प्रमाणिक का घर क्षतिग्रस्त हो गया और एक गुमटी भी टूट गयी. पेड़ गिरने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया.
घटना रविवार की रात आठ बजे की है. इधर बाटविनोर पंचायत के अलुवारा निवासी लखन प्रमाणिक व जलेश्वर प्रमाणिक का घर बारिश से गिर गया. इससे श्री प्रमाणिक का पूरा परिवार बाल-बाल बच गया. घटना शनिवार की देर रात की है. सूचना मिलने पर पंचायत मुखिया साधना सरकार व पंसस नमिता देवी पहुंची. पीड़ित परिवार को सीओ वंदना सेवजलकर के आश्वासन के बाद पंचायत भवन में रहने दिया गया है. मुखिया ने खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी है.
महिला से मारपीट
बोकारो : सेक्टर दो डी, आवास संख्या 01-116 निवासी विभा देवी के साथ पड़ोस के कुछ लोगों ने घर में घुस कर गाली-गलौज व मारपीट की. प्राथमिकी सोमवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. गजेंद्र समेत आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें