लालपुर पंचायत में मनरेगा की निगरानी जांच
बोकारो : चंदनिकयारी की लालपुर पंचायत के मनरेगा खर्च में गड़बड़ी के मामले में ग्रामीण विकास विभाग ने निगरानी को जांच का जिम्मा दिया है. उक्त मामले में ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर डीडीसी अरविंद कुमार ने स्वयं जांच की थी. डीडीसी ने जांच रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेजी थी. इसके आधार पर निगरानी […]
बोकारो : चंदनिकयारी की लालपुर पंचायत के मनरेगा खर्च में गड़बड़ी के मामले में ग्रामीण विकास विभाग ने निगरानी को जांच का जिम्मा दिया है. उक्त मामले में ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर डीडीसी अरविंद कुमार ने स्वयं जांच की थी. डीडीसी ने जांच रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेजी थी. इसके आधार पर निगरानी को जांच करने को दिया गया है.
क्या है मामला : लालपुर पंचायत में 45 कूप, 39 नये तालाब, नौ पुराने तालाब के जीर्णोद्धार की योजना के अलावा 20 सड़क की योजना में भारी गढ़बड़ी की गयी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की. डीडीसी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग को भेज दी. रिपोर्ट में भारी अनियमितता की बात सामने आयी थी. कई योजनाएं सिर्फ कागज में खानापूर्ति की गयी है. पंचायत भवन अधूरा है, उसे भी पूर्ण दिखाया गया है.