10 शिक्षकों को मिला जनगणना रजत पदक

कसमार : बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के 10 सरकारी शिक्षकों को भारत की जनगणना 2011 के दौरान असाधारण उत्साह और उच्च कोटि के सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रपति की ओर से जनगणना रजत पदक प्रदान किया गया है. जिले के उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी शिक्षकों को यह पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 1:12 AM
कसमार : बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के 10 सरकारी शिक्षकों को भारत की जनगणना 2011 के दौरान असाधारण उत्साह और उच्च कोटि के सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रपति की ओर से जनगणना रजत पदक प्रदान किया गया है. जिले के उपायुक्त मनोज कुमार ने सभी शिक्षकों को यह पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है.
रजत पदक पाने वालों में कसमार प्रखंड से मवि कसमार के मो रिजवान अहमद, जरीडीह प्रखंड के यूएमएस कमलापुर के भोलानाथ मुमरू, चास से दयाशंकर चौधरी, नावाडीह प्रखंड के छुटू महतो, चास बीएस सिटी से ललन कुमार, चंद्रपुरा से मनोज कुमार, बेरमो से मनोज कुमार महतो, गोमिया के अमित नंदन, पेटरवार के राजेश कुमार राजू महतो शमिल हैं.
इसके अलावा नावाडीह प्रखंड के मनोहर लाल चक्रम को कांस्य पदक प्रदान किया गया है. कसमार में मो रिजवान अहमद को यह पदक मिलने पर प्रखंड के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
बोकारो : बीएसएल के शिक्षक ललन कुमार को भारत के राष्ट्रपति की ओर से ‘जनगणना रजत पदक’ मिला है. सेक्टर 12 एफ/1007 निवासी ललन कुमार बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर-12 में सामाजिक विज्ञान के वरीय शिक्षक हैं. श्री कुमार को सम्मान स्वरूप प्रमाण-पत्र व रजत पदक मिला है. इस सम्मान से घर-परिवार व स्कूल में हर्ष व्याप्त है.
गुरुवार को डीसी बोकारो मनोज कुमार ने ललन कुमार को रजत पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान किया. शुक्रवार को बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर-12 के प्राचार्य डॉ बी तिवारी ने ललन कुमार को एक सादा समारोह में सम्मानित किया. स्कूल के शिक्षक डॉ नरेंद्र कुमार राय, ओपी सिंह, एफए अंसारी, बी महथा आदि श्री कुमार की उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट की है.

Next Article

Exit mobile version