….तो जल कर राख हो जायेगा चास
राजू नंदन चास : तीन वर्ष पूर्व चास प्रखंड कार्यालय के पास फायर स्टेशन का शुरू निर्माण कार्य राशि के अभाव में अधूरा है. आज भी चास-चंदनकियारी प्रखंड के लोग बोकारो फायर स्टेशन पर निर्भर हैं. इन क्षेत्रों में बोकारो फायर की दमकल पहुंचने से पूर्व ही सब कुछ राख हो जाता है. चास जिला […]
राजू नंदन
चास : तीन वर्ष पूर्व चास प्रखंड कार्यालय के पास फायर स्टेशन का शुरू निर्माण कार्य राशि के अभाव में अधूरा है. आज भी चास-चंदनकियारी प्रखंड के लोग बोकारो फायर स्टेशन पर निर्भर हैं.
इन क्षेत्रों में बोकारो फायर की दमकल पहुंचने से पूर्व ही सब कुछ राख हो जाता है. चास जिला का मुख्य व्यावसायिक केंद्र होने के नाते चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल पर अगिAशमन विभाग की ओर से चास प्रखंड कार्यालय के पास वर्ष 2011 में चास फायर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया गया.