शिक्षक कुंदन बाउरी का हत्यारा पकड़ाया

बोकारो: सेक्टर नौ स्थित पटेल पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक कुंदन बाउरी की हत्या के मामले में सेक्टर चार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुंदन को गोली मारने वाले अपराधी बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्मीडीह निवासी अमित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. अमित का सहयोगी चास के कैलाश नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:12 AM

बोकारो: सेक्टर नौ स्थित पटेल पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक कुंदन बाउरी की हत्या के मामले में सेक्टर चार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुंदन को गोली मारने वाले अपराधी बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्मीडीह निवासी अमित कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. अमित का सहयोगी चास के कैलाश नगर निवासी अरविंद कुमार को भी पकड़ा है.

कट्टा, गोली व बाइक बरामद : दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक .315 की गोली, नौ एमएम की दो गोली व पल्सर बाइक (जेएच09के-1168) बरामद किया गया है. बरामद बाइक शिक्षक की हत्या में उपयोग की गयी थी.

उक्त बाइक अरविंद कुमार की है. सेक्टर चार थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी देसी कट्टा व गोली के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए नेहरू पार्क के पास बाइक से घूम रहे हैं. थानेदार ने पुलिस बल के साथ नेहरू पार्क के आस-पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version