महिला चिकित्सक से छेड़खानी, ओपीडी ठप

बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्‍यवहार के विरोध में ओजीडी ठप रहा. घटना मंगलवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे की है, जब डॉ शिखा (सोनोलॉजिस्ट) के कक्ष में हंगामा हुआ. हो-हल्ला सुन कर डॉ ज्योति लाल, डॉ एचडी सिंह, डॉ निकेत चौधरी, डॉ विभा सिंह व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 1:38 AM
बोकारो : कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्‍यवहार के विरोध में ओजीडी ठप रहा. घटना मंगलवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे की है, जब डॉ शिखा (सोनोलॉजिस्ट) के कक्ष में हंगामा हुआ. हो-हल्ला सुन कर डॉ ज्योति लाल, डॉ एचडी सिंह, डॉ निकेत चौधरी, डॉ विभा सिंह व अन्य कर्मचारी डॉ शिखा की कक्ष की ओर गये. घटना की पूरी जानकारी ली.
इसके बाद अस्पताल की सेवा तत्काल ठप कर दी गयी. घटना की सूचना डीएस डॉ अजरुन प्रसाद ने सीएस डॉ जेसी दास को दी. हालांकि डॉ दास के सदर अस्पताल पहुंचने तक आरोपी देवेंद्र तिवारी पत्नी सहित अस्पताल से जा चुका था. महिला चिकित्सक ने इस संबंध में सीएस को आवेदन सौंपा. सीएस ने सिटी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को आवेदन भेज दिया है. इसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इन सबके कारण दिन भर ओपीडी सेवा बाधित रही. दूर-दूर से अस्पताल पहुंचने वाले बगैर इलाज के लौट गये.
डॉ शिखा ने बताया कि आरोपी ने छेड़खानी की नीयत से हाथ पकड़ा था. उसके साथ गर्भवती महिला सावित्री देवी भी थी. मामले को लेकर डॉ बीके पंकज व डॉ एनके चौधरी के साथ आइएमए चास व बोकारो का एक प्रतिनिधिमंडल सीएस डॉ दास से मिला और सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version