पूजा इस्पात के निदेशक का आवास सील

चास : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-4 बोकारो की ओर से मंगलवार को कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला की देख-रेख में चास भगवती कॉलोनी स्थित पूजा इस्पात ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक का आवास सील किया गया. बोकारो उपायुक्त के आदेश के आलोक में आवास को सील किया गया है. बताया जाता है कि ट्रेडिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 7:38 AM
चास : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-4 बोकारो की ओर से मंगलवार को कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला की देख-रेख में चास भगवती कॉलोनी स्थित पूजा इस्पात ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक का आवास सील किया गया. बोकारो उपायुक्त के आदेश के आलोक में आवास को सील किया गया है.
बताया जाता है कि ट्रेडिंग लिमिटेड के निदेशक पवन धीरिया ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था. इसके एवज में सरिता धीरिया को गारंटर बनाया गया था. लोन नहीं चुकाने पर बैंक द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया.
मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक पीके मिश्र ने बताया कि आवास व अन्य जमीन को कब्जे में लेने के बावजूद बैंक को करीब तीन करोड़ 73 लाख रुपये मिल रहे हैं, लेकिन इससे भी कर्ज की राशि चुकता नहीं होगी.
धीरिया को बैंक को करीब नौ करोड़ रुपये चुकाने हैं. वहीं, पवन धीरिया ने इस मामले में बताया कि उपायुक्त के न्यायालय से किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला. वहीं बैंक ने भी बिना पूर्व सूचना के मेरे आवास को बेच दिया. आवास खाली करने का समय तक नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version