प्रगति के सूत्रधार हैं युवा
जैनामोड़ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहादुरपुर में स्वयंसेवी संस्था स्मृति किरण व नेहरू युवा केंद्र बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर पर युवाओं की नागरिक सहभागिता विषयक कार्यशाला हुई. कक्षा 10 के छात्र सह बाल संसद के अध्यक्ष संजय कुमार, छात्र अंजना कुमारी व ममता कुमारी ने संबोधित […]
जैनामोड़ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहादुरपुर में स्वयंसेवी संस्था स्मृति किरण व नेहरू युवा केंद्र बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर पर युवाओं की नागरिक सहभागिता विषयक कार्यशाला हुई. कक्षा 10 के छात्र सह बाल संसद के अध्यक्ष संजय कुमार, छात्र अंजना कुमारी व ममता कुमारी ने संबोधित किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त बैंकर व समाजसेवी निर्मल चंद्र राय ने कहा : युवा ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति के मुख्य सूत्रधार हैं.
उनमें असीम शक्ति होती है, उसे नागरिक सहभागिता का भी हिस्सा बनाने से समाज व राष्ट्र को बल मिलेगा. बोकारो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण राय ने कहा : ‘स्मृति किरण’ क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है. बैंक ऑफ इंडिया कमलापुर के शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने कहा : सभी युवाओं में अलग-अलग प्रतिभा होती है, उन प्रतिभाओं को पहचान कर उस दिशा में आगे बढ़ने पर सफलता मिलती है. कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ विचार प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति किरण ने उपहार प्रदान किया.
मौके पर नेहरू युवा केंद्र बोकारो के जिला युवा समन्वयक गोपाल चंद्र ओझा, जरीडीह के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, आरएमएस कॉलेज पोंडा कसमार के सचिव विपिन मुखर्जी, एसएमसी के अध्यक्ष वंशीराम कुशवाहा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर महतो, सतीश चंद्र राय आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव विजय कुमार ठाकुर ने किया़
बाल संसद ने मदद को बढ़ाया हाथ कार्यशाला के दौरान मवि बहादुरपुर के बाल संसद कीओर से घोषणा की गयी कि बीमारी से पीड़ित बारू मुखिया ब्रह्मनंद रजक को आर्थिक मदद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की जायेगी. वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक रामकृष्ण राय समेत स्कूल में पदस्थापित अन्य शिक्षकों ने भी आर्थिक सहयोग देने की बात कही.