मोबाइल चोरी करते पकड़ाया, जेल गया
बोकारो : सिटी सेंटर के होंडा शो रूम के पास एक आवास से मोबाइल चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे की है. गिरफ्तार अभियुक्त चास के भर्रा निवासी तौकीर साह (24 वर्ष) व सेक्टर चार के सर्कस […]
बोकारो : सिटी सेंटर के होंडा शो रूम के पास एक आवास से मोबाइल चोरी कर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. घटना मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे की है.
गिरफ्तार अभियुक्त चास के भर्रा निवासी तौकीर साह (24 वर्ष) व सेक्टर चार के सर्कस मैदान झोपड़ी निवासी अरविंद कुमार (19 वर्ष) को बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया.
घटना की प्राथमिकी होंडा शो रूम के पास रहने वाले एक नर्सिग होम के कर्मचारी गणोश महतो ने दर्ज करायी है. गणोश रात के समय अपने किचन में खाना बना रहे थे. आवास का दरवाजा खुला था. टेबल पर मोबाइल फोन रखा हुआ था. अचानक रात साढ़े ग्यारह बजे दो युवक चुपके से कमरा में दाखिल हुए और मोबाइल लेकर भागने लगे.
श्री महतो ने हल्ला मचा कर युवकों का पीछा किया. शोर सुन सिटी सेंटर के पास मौजूद सेक्टर चार थाना के गश्ती पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तौकीर साह के पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.