रेल की चपेट में आ सीआइएसएफ कर्मी की मौत

सेक्टर 11 बोकारो : हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 11 में रेलवे ट्रैक पर बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से सीआइएसएफ के एक जवान की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सेक्टर 11 सी, आवास संख्या 4214 निवासी सीआइएसएफ कर्मी अजय कुमार दास (39 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 12:31 AM
सेक्टर 11
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 11 में रेलवे ट्रैक पर बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से सीआइएसएफ के एक जवान की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सेक्टर 11 सी, आवास संख्या 4214 निवासी सीआइएसएफ कर्मी अजय कुमार दास (39 वर्ष) के रूप में की गयी है.
मृतक बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआइएसएफ यूनिट में सिपाही के पद पर पदस्थापित था. वह मूल रूप से ओड़िशा के जिला जाजपुर, थाना मंगलपुर, ग्राम वैश्यपान का रहने वाला था. मृतक की पत्नी सुजाता दास ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत पूरी तरह से ठीक नहीं थी
बुधवार की सुबह वह बच्ची को लेकर स्कूल गया था, लेकिन फिर घर नहीं लौटा. दोपहर बारह बजे किसी ने मोबाइल फोन से सूचना दी कि मालगाड़ी की चपेट में आकर उसके पति की मौत हो गयी है. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर जा रहा था.
इसी दौरान मालगाड़ी पीछे से आयी. चालक ने सिटी भी बजायी, लेकिन वह व्यक्ति नहीं हटा, जिसके कारण वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर मृतक की पत्नी के हवाले कर दिया है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर स्थानीय थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
करंट से तीन मवेशी की मौत
बोकारो. हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बसंती मोड़ के पास कंरट की चपेट में आकर तीन भैंसों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि अवैध बिजली के कनेक्शन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया था. इसकी चपेट में तीनों भैंस आ गयी.

Next Article

Exit mobile version