स्टील सेक्टर का देश के जीडीपी में 2% योगदान

बीएसएल : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया ग्वालियर में स्टील इकाई का उद्घाटन, कहा बोकारो : केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को ग्वालियर के बिलौआ में पब्लिक प्राईवेट पाटर्नशिप के तहत संयुक्त उद्यम में स्थापित सेल व प्राइम गोल्ड प्राईवेट लिमिटेड स्टील प्रोसेसिंग युनिट (ऐसपीयू) का उद्घाटन किया. इस इकाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 12:19 AM
बीएसएल : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया ग्वालियर में स्टील इकाई का उद्घाटन, कहा
बोकारो : केंद्रीय इस्पात व खनन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को ग्वालियर के बिलौआ में पब्लिक प्राईवेट पाटर्नशिप के तहत संयुक्त उद्यम में स्थापित सेल व प्राइम गोल्ड प्राईवेट लिमिटेड स्टील प्रोसेसिंग युनिट (ऐसपीयू) का उद्घाटन किया.
इस इकाई में सेल की 26 प्रतिशत और प्राइम गोल्ड की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी, जो सालाना 1,00,000 टन की स्टील प्रोसेसिंग कर विश्व स्तरीय सरिया का निर्माण करेगी. इसके लिए सेल के प्लांटों से 60,000 टन स्टील बिलेट की आपूर्ति की जायेगी. इस इकाई की स्थापना से बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.
श्री तोमर ने कहा : इस स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के लगने से क्षेत्र में रोजगार सृजन और विकास के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे. श्री तोमर ने कहा : मेक इन इंडिया के लक्ष्य की प्राप्ति में यह यूनिट एक ठोस पहल है. स्टील सेक्टर का देश के जीडीपी में 2 प्रतिशत योगदान है. करीब 6 लाख व्यक्तियों को यह सेक्टर रोजगार प्रदान करता है. इस संख्या को और भी बढाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version