इंटरनेट ठप, कामकाज प्रभावित

सरकारी, गैर-सरकारी ऑफिसों में काम रूका बोकारो : सोमवार को शहर में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा बाधित रही. इससे सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में काम काज ठप रहा. कई बैंक में कामकाज बाधित रहा. लोगों को बैंक व अन्य कार्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा. सीडीएमए बैंड से संचालित कार्यालय में काम किसी प्रकार हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 12:20 AM
सरकारी, गैर-सरकारी ऑफिसों में काम रूका
बोकारो : सोमवार को शहर में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा बाधित रही. इससे सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में काम काज ठप रहा. कई बैंक में कामकाज बाधित रहा. लोगों को बैंक व अन्य कार्यालय से खाली हाथ लौटना पड़ा. सीडीएमए बैंड से संचालित कार्यालय में काम किसी प्रकार हुआ. ऐसे कार्यालय में नेट स्पीड कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
साइबर कैफे से नदारद रही भीड़ : नेट कनेक्शन नहीं होने के कारण शहर के सभी साइबर कैफे खाली पड़े रहे. ऑन लाइन रेलवे टिकट बुकिंग का काम ठप रहने से यात्री परेशान रहे. दोपहर के पहले नेट रूक रूक कर चल रहा था, पर दोपहर बाद नेट अचानक से ठप हो गया. नेट ठप होने से बैंक, रेलवे, मार्केटिंग समेत सभी काम में लाखों का ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया. एटीएम से निकासी के जरिये लोगों ने मुश्किल हल की.
ओरमांझी व खड़गपुर में केबल कटने से सेवा बाधित
बीएसएनएल, बोकारो के मंडल अभियंता (मोबाइल) आरपी महतो ने बताया : ओरमांझी के पास केबल कट जाने से रांची की ओर से आने वाली ब्रॉडबैंड सेवा प्रभावित रही. वहीं खड़गपुर, पुरूलिया में केबल कट जाने से जमशेदपुर रूट से भी डाटा का आदान-प्रदान नहीं हो सका. बताया : मरम्मती का काम तूफानी रफ्तार से चल रहा है. जल्द ही सेवा बहाल हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version