जमीन संबंधी मामले से दूर रहे पुलिस
पुलिस अधिकारियों से पहली बैठक के दौरान एसपी वाइएस रमेश ने कहा बोकारो : जिले में नव पदस्थापित एसपी वाइएस रमेश ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के […]
पुलिस अधिकारियों से पहली बैठक के दौरान एसपी वाइएस रमेश ने कहा
बोकारो : जिले में नव पदस्थापित एसपी वाइएस रमेश ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे. सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद एसपी ने उन्हें नये सिरे से काम करने का निर्देश दिया है.
कहा : चास व बोकारो में जमीन विवाद के काफी मामले हैं. सभी पुलिस अधिकारी जमीन संबंधी विवाद से दूर रहें. जमीन संबंधी मामले में सीओ, एसडीओ व न्यायालय के निर्देश के बाद ही पुलिस हस्तक्षेप कर सकती है.
जमीन विवाद में अगर कोई अशांति फैलाने या खून-खराबा करने की कोशिश करेगा, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. कोई भी पुलिस अधिकारी जमीन विवाद में किसी भी खास व्यक्ति के पक्ष या विपक्ष में काम नहीं कर सकता है.
शरारती तत्व आये दिनों मामूली सी बात पर सड़क जाम कर जनता को परेशान करते हैं. ऐसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करें. अपराध नियंत्रण के लिए पुराने अपराधियों पर विशेष नजर रखें.
कंट्रोल रूम की उपयोगिता बढ़ेगी : थाना में आये आम लोगों से सम्मान जनक व्यवहार कर उनका मामला दर्ज करने का निर्देश एसपी ने दिया. एफआइआर दर्ज करने में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कंट्रोल रूम में 24 घंटे के लिए 25 पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी गयी है. कंट्रोल रूम को एक बस भी दी गयी है. शहरी क्षेत्र में होने वाले अपराध की सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम के पुलिस कर्मी संबंधित क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगे.
चास-बोकारो शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार उक्त सेवा की मदद कंट्रोल रूम से ले सकते हैं. कोयला-लोहा तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने व नक्सली घटनाओं को रोकथाम का भी निर्देश दिया. एक माह के भीतर चास व बोकारो के विभिन्न स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लग जायेगा.
धरना-प्रदर्शन करने वालों का भी डाटा बेस होगा तैयार : एसपी श्री रमेश ने बताया कि शहर में धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों का एक डाटा भी पुलिस अधिकारी तैयार करेंगे. इसमें धरना की तारीख, मांग, सामान्य प्रदर्शन या हरवे-हथियार के साथ प्रदर्शन जैसी सारी जानकारी रहेगी. बोकारो में वीआइपी मुवमेंट काफी होता है. इसके लिए वीआइपी सेल का गठन किया जायेगा.
उक्त सेल के प्रभारी डीएसपी स्तर के पदाधिकारी रहेंगे. उक्त सेल के गठन के बाद वीआइपी मुवमेंट के दौरान थाना के पुलिस अधिकारियों को परेशान रहने की जरूरत नहीं होगी. वह क्षेत्र में विधि व्यवस्था के काम में रहेंगे. आम लोगों के हित से जुड़े काम पासपोर्ट जांच, आचरण प्रमाण पत्र आदि की जांच यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया है.
बोकारो : एसपी वाइएस रमेश के निर्देश पर सेक्टर चार थाना पुलिस ने डॉ स्मिता वर्मा के घर से चोरी हुए तीन लाख रुपये में से दो लाख 69 हजार 810 रुपया बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिग लड़कों को पकड़ा है.
पकड़ाये बालक की निशानदेही पर ही चोरी का रुपया व चोरी के कुछ रुपये से खरीदा गया तीन नया मोबाइल फोन बरामद किया गया है. छड़ काटने में प्रयुक्त हेक्सा ब्लेड भी बरामद किया गया है. पकड़ाये बालकों में दो भाई हैं.
घटना के उद्भेदन के बाद एसपी श्री रमेश ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया : सभी बालकों की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है. पकड़े गये दो बालक कुछ माह पूर्व अपने माता-पिता के साथ चिकित्सक स्मिता वर्मा के सेक्टर चार डी, आवास संख्या 1018 के आवास के आउट हाउस में रहते थे.
चिकित्सक के घर कई बार कर चुके हैं चोरी : एसपी ने बताया : दोनों बालक अक्सर चिकित्सक के घर छोटी-मोटी चोरी करते थे. इस कारण कुछ माह पूर्व चिकित्सक ने उन्हें अपने आउट हाउस से निकाल दिया था. घर से निकालने के बाद भी दोनों भाई वहां दो बार चोरी करने आये थे. चिकित्सक ने यह देख लिया था, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी थी. गत 13 अगस्त की शाम चिकित्सक अपने क्लिनिक गयीं थी. रात नौ बजे वह लौटी तो घर के बेडरूम की खिड़की का रड कटा था.
बेडरूम का समान अस्त-व्यस्त था. बिछावन के नीचे रखा चिकित्सक का तीन लाख रुपया गायब था. यह देख कर चिकित्सक ने अपने आवास के आउट हाउस में पूर्व में रहने वाले दोनों नाबालिग भाइयों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जब दोनों भाइयों से पूछताछ की, तो अन्य तीन बालक की संलिप्तता भी सामने आयी. सभी बालक को विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
उनकी निशानदेही पर सेक्टर चार स्थित उपायुक्त आवास व गुमला कॉलोनी के बीच जंगल में जमीन के अंदर पॉलीथिन में बांध कर रखा गया रुपया बरामद कर लिया गया. चोरी की उक्त घटना के बाद कांड के उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. सभी को पुलिस ने बाल सुधार गृह चास भेज दिया.
