नाबालिग को बहला कर भगाने का मामला दर्ज
बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम हैसाबातू निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के पिता ने स्थानीय थाना में अपनी लड़की को भगाने का मामला दर्ज कराया है. मखदुमपुर के हैसाबातू निवासी सोनू अंसारी, मन्नु अंसारी, शायरा बानो, पुरुलिया जिले के जयपुर निवासी नेवासी अंसारी को आरोपित बनाया गया है. आवेदक ने बताया है […]
बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम हैसाबातू निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के पिता ने स्थानीय थाना में अपनी लड़की को भगाने का मामला दर्ज कराया है. मखदुमपुर के हैसाबातू निवासी सोनू अंसारी, मन्नु अंसारी, शायरा बानो, पुरुलिया जिले के जयपुर निवासी नेवासी अंसारी को आरोपित बनाया गया है.
आवेदक ने बताया है कि 10 अगस्त की रात उनकी पुत्री घर में सोयी थी. रात दो बजे उठे तो उन्होंने उसे गायब पाया. बाद में पता चला कि आरोपितों ने गलत नीयत से बालिका को बहला-फुसला कर उसे भगा लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, 10 अगस्त की रात बोलेरो (जेएच09 जी-2905) से आरोपित आये थे और लड़की को साथ ले गये.