चास. चास नगर निगम क्षेत्र की कृष्णापुरी कॉलोनी इन दिनों जल जमाव की समस्या से जूझ रही है. फिलहाल कॉलोनी के मुख्य पथ पर तीन फिट से अधिक जल जमाव हो गया है. इसके कारण आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया है. फलत: कॉलोनी वाले महामारी फैलने की आशंका से ग्रस्त हैं.
निजात की गुहार बेअसर : बताया जाता है कि कृष्णापुरी कॉलोनी में जल जमाव से निजात दिलाने के लिए चास नगर निगम की ओर से अभी तक नाली नहीं बनायी गयी है. इस बाबत कॉलोनी वासी अब तक चास नगर निगम को दर्जनाधिक आवेदन दिये जा चुके हैं. बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन इस दिशा में गंभीर नहीं है. इस कारण कृष्णापुरी कॉलोनी के लोग आज भी नारकीय जीवन जी रहे हैं. कृष्णापुरी कॉलोनी में कई कॉलोनी की नालियों का गंदा पानी आता है, लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.
आंदोलन के मूड में कॉलोनी : कॉलोनी वासी जल जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए आंदोलन के मूड में हैं. बताया कि गुजारिश के बाद भी नगर निगम कार्यालय को गंदगी जनित महामारी की कोई चिंता नहीं. उन्होंने कहा कि निगम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम करने पर विचार किया जा रहा है.