इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले के समर्थन में मशाल जुलूस
बालीडीह: बालीडीह के समाजसेवी तथा जागरूक लोगों ने इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा दिये गये ऐतिहासिक फैसला के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस स्कूल बालीडीह से शुरू होकर विभिन्न मुहल्ला से गुजरते हुए गोविंद मार्केट पहुंचा. यहां वक्ताओं ने कहा : झारखंड सरकार चेन्नई हाइकोर्ट के फैसले के आधार पर एक बाइक पर सवार दोनों लोगों […]
बालीडीह: बालीडीह के समाजसेवी तथा जागरूक लोगों ने इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा दिये गये ऐतिहासिक फैसला के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस स्कूल बालीडीह से शुरू होकर विभिन्न मुहल्ला से गुजरते हुए गोविंद मार्केट पहुंचा. यहां वक्ताओं ने कहा : झारखंड सरकार चेन्नई हाइकोर्ट के फैसले के आधार पर एक बाइक पर सवार दोनों लोगों को हेलमेट पहनने को बाध्य कर रही है.
अब उसे इलाहाबाद कोर्ट के फैसले के आधार पर सरकारी अधिकारी कर्मी तथा कर्मियों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए बाध्य करे.
हाइकोर्ट के इस फैसले से सरकारी स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. ़ मशाल जुलूस में गोड़ाबाली मुखिया गणोश कुमार ठाकुर, इश्वर लाल सिंह, दिलीप सिंह, राजन कर्मकार, धनेश्वर गोस्वामी, फौजदार गोस्वामी, आनंद कपरदार, सुरेश घटवार, भुनेश्वर कपरदार, रतिराम मांझी, भास्कार सिंह, लालदेव केवट, पूरनलाल ओहदार, कुबेर सिंह, जीतलाल गोस्वामी, केशव घटवार, आनंद राम नायक, उषा देवी, महेंद्र नायक आदि शामिल हुए.