सेल अधिकारियों की पेंशन का फैसला 15 नवंबर को !
बोकारो: नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक 15 नवंबर को होगी. इसमें सेल अधिकारियों की पेंशन का मामला अंतिम निर्णय के लिए रखा जायेगा. ये जानकारी सेफी महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने गुरुवार को नयी दिल्ली से ‘प्रभात खबर’ को दूरभाष पर दी. बताया : गुरुवार को […]
बोकारो: नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक 15 नवंबर को होगी. इसमें सेल अधिकारियों की पेंशन का मामला अंतिम निर्णय के लिए रखा जायेगा. ये जानकारी सेफी महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने गुरुवार को नयी दिल्ली से ‘प्रभात खबर’ को दूरभाष पर दी.
बताया : गुरुवार को सेफी का प्रतिनिधि मंडल फंक्शन डायेक्टर सेल से मिला. सेल प्रबंधन की ओर से सेफी प्रतिनिधि मंडल को प्लांट परफॉरमेंशन, फाइनेंसियल स्टेटस व मार्केटिंग स्टेटस से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण दिखायी गयी. वहीं सेफी की ओर से सेल प्रबंधन को कॉस्ट डिडक्शन व रिसोर्स जेनरेशन से संबंधित एक प्रस्तुति दी गयी. सेफी प्रतिनिधि मंडल ने इस्पात मंत्री के पीए निकुंज श्रीवास्तव से भी मुलाकात की. इंट्री लेबल स्केल इंहासमेंट, वेतन विसंगति व पेंशन पर चर्चा हुई. एके सिंह ने बताया कि पेंशन का फाइनल हो गया है.
15 नवंबर को नयी दिल्ली में होने वाली सेल निदेशक मंडल की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. वर्ष 2013-14 के पीआरपी का भुगतान भी जल्द होगा. बीएसएल सहित पूरे सेल में एजीएम व डीजीएम का प्रमोशन लिस्ट शीघ्र निकलेगा. नये सेल चेयरमैन के आने के बाद जीएम व इडी का पदस्थापन होगा.