सभी के सहयोग से ही बनेगा स्वच्छ भारत : मिहिर
चास. ‘‘सभी के सहयोग से ही स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए घर-घर में स्वच्छता का दीप जलाना होगा.’’ यह कहना है जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह का. वह गुरुवार को शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से रामरूद्र उवि चास के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय ‘स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे’ अभियान […]
चास. ‘‘सभी के सहयोग से ही स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए घर-घर में स्वच्छता का दीप जलाना होगा.’’ यह कहना है जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह का. वह गुरुवार को शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से रामरूद्र उवि चास के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय ‘स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे’ अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कहा : विद्यालय को स्वच्छ बनाने की जिम्मेवारी सभी को लेनी होगी. अगर विद्यालय स्वच्छ होगा, तो स्वच्छ बच्चे रहेंगे. इससे समाज भी बेहतर होगा. चास नगर निगम मेयर भोलू पासवान ने कहा : स्वस्थ समाज बनाने की जिम्मेवारी सभी को लेनी होगी. तभी यह अभियान सफल होगा. डीडीसी अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया. जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने कहा : स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान को जिला से विद्यालय स्तर तक चलाना है.
यह कार्यक्रम जिले में 18 अगस्त से 17 सितंबर तक चलाया जायेगा. मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, आरआरआइ स्कूल के प्राचार्य सहजानंद चौबे, एपीओ कुमार वेंकटेश्वर, आलोक मेहता, जिला जेंडर पदाधिकारी अनिता प्रसाद, बीइइओ राकेश रंजन, रवि शंकर झा, संजय कुमार आदि मौजूद थे.