इलेक्ट्रोस्टील पथ जाम करने वाले छह अभियुक्त जेल गये

बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र के अलकुशा गांव के पास इलेक्ट्रोस्टील जाने वाली सड़क को 22 अगस्त की रात जाम करने वाले छह ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. न्यायालय के आदेश पर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल जाने वाले अभियुक्तों में ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 8:29 AM
बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र के अलकुशा गांव के पास इलेक्ट्रोस्टील जाने वाली सड़क को 22 अगस्त की रात जाम करने वाले छह ग्रामीणों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. न्यायालय के आदेश पर अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल जाने वाले अभियुक्तों में ग्राम अलकुशा निवासी सनाउल अंसारी (24 वर्ष), दिलीप हाजरा (27 वर्ष), समरेश हाजरा (22 वर्ष), संदीप हाजरा (22 वर्ष), एतराज अंसारी (21 वर्ष) व सहदेव हाजरा (26 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को 22 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया था, लेकिन न्यायालय के समक्ष अभियुक्तों को 24 घंटे के बाद 24 अगस्त को प्रस्तुत किया गया.

नियम के विरुद्ध 24 घंटे बाद अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के कारण स्थानीय न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने केस के आइओ सह जमादार कैलाश प्रसाद साह से स्पष्टीकरण मांगा है. आइओ को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है.

इधर घटना प्राथमिकी चास मु. थानेदार नागेंद्र राय ने अपने बयान पर दर्ज किया है. मामले में जेल जाने वाले उक्त अभियुक्तों के अलावा छह-सात अन्य को अभियुक्त बनाया है. थानेदार ने बताया है कि 22 अगस्त की रात सूचना मिली की अलकुशा गांव के पास एक सफारी गाड़ी की चपेट में आकर एक बाइक सवार एक ग्रामीण जख्मी हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलेक्ट्रोस्टील पथ जाम कर दिया है. सूचना के बाद जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो स्थानीय ग्रामीण घायल व्यक्ति को तमाशबीन की तरह सड़क पर पड़ा हुआ देख रहे थे. घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय लोगों ने सड़क जाम कर रखा था. सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इलेक्ट्रोस्टील कारखाना में काम करने वाले मजदूर कई घंटे तक कारखाना में ही कैद थे.
थानेदार से पिस्तौल छीनने का प्रयास
घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने सबसे पहले सियालजोरी थाना पुलिस की मदद से घायल को उठा कर बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा. इसके बाद स्थानीय लोगों को जाम समाप्त करने के लिए पुलिस ने समझाया. पुलिस के समझाने पर लोग और अधिक उग्र हो गये. पुलिस को इलेक्ट्रो स्टील का दलाल कह कर गाली-गलौज करने लगे. थानेदार का पिस्टल छीनने का प्रयास किया. दारोगा बदरे आलम का कॉलर पकड़ कर मारपीट की. भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. इस कारण दारोगा बदरे आलम, सिपाही आदम सफीक व एक अन्य सिपाही जख्मी हो गया. भीड़ जब उग्र होकर पुलिस पर हमला कर दिया तो पुलिस ने अपना बचाव करते हुए घटना स्थल से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कुछ लोग अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग गये.

Next Article

Exit mobile version