समर्पित कार्यकर्ता बनेगा अध्यक्ष : शकील

बोकारो: ‘‘समर्पित कार्यकर्ता ही बोकारो जिला का अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष बनेगा. इसके लिए अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदाय से राय ली जायेगी.’’ यह बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शकील अख्तर ने कही. वह सोमवार को सेक्टर- एक स्थित बोकारो परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. श्री अख्तर ने कहा : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 8:29 AM
बोकारो: ‘‘समर्पित कार्यकर्ता ही बोकारो जिला का अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष बनेगा. इसके लिए अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदाय से राय ली जायेगी.’’ यह बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शकील अख्तर ने कही. वह सोमवार को सेक्टर- एक स्थित बोकारो परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

श्री अख्तर ने कहा : अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ टीम में नौजवान, ऊर्जावान व संघर्षशील कार्यकर्ता को शामिल किया जायेगा, जो जनता के बीच रह कर समस्या दूर करेंगे.

प्याज व दाल का सपना भी महंगा : श्री अख्तर ने कहा : बड़े- बड़े वादे कर भाजपा सत्ता में आ गयी. सरकार वादा निभाने में नाकाम साबित हो रही है. जनता महंगाई से त्रस्त है. प्याज व दाल का सपना देखना भी महंगा साबित हो रहा है. कहा : सिर्फ यूपीए सरकार की योजना को नाम बदल कर सरकार जनता को बरगला रही है. अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही योजना को वर्तमान सरकार बंद कर रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, हसनुल्लाह अंसारी, जमील अंसारी, एकरार अंसारी, बालेश्वर सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version