सबको भूमि व आवास उपलब्ध कराये सरकार
चास. परिंदा सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रीय विकास समिति की बैठक चास में हुई. अध्यक्षता बनमाली दत्ता व संचालन बलबीर कुमार ने किया. श्रीमती सिंह ने कहा : प्रधानमंत्री का सपना है कि सबको आवास सबको भूमि उपलब्ध करायी जाये. इसके लिए राज्य सरकार को भूमि हीन लोगों को चिह्न्ति करने की जरूरत […]
चास. परिंदा सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को राष्ट्रीय विकास समिति की बैठक चास में हुई. अध्यक्षता बनमाली दत्ता व संचालन बलबीर कुमार ने किया.
श्रीमती सिंह ने कहा : प्रधानमंत्री का सपना है कि सबको आवास सबको भूमि उपलब्ध करायी जाये. इसके लिए राज्य सरकार को भूमि हीन लोगों को चिह्न्ति करने की जरूरत है. लेकिन आज तक सरकार की योजना आगे नहीं बढ़ी है. उन्होंने मुख्यमंत्री व भू-राजस्व मंत्री से योजना को लागू करने की मांग की है.
श्रीमती सिंह ने कहा : राज्य सरकार को सरकारी व गैर मजरूआ जमीन को चिह्न्ति करने की जरूरत है. ताकि भूमिहीन व गरीब लोगों को 2-2 डिसमिल जमीन आवंटित कर सके. साथ ही आवास का निर्माण करने के लिए दो-दो लाख रुपया दे. सरकार इस योजनाओं पर ध्यान नहीं देती है, तो समिति आंदोलन को बाध्य होगी. मौके पर शोभा देवी, छंदा दत्ता, अशोक कुमार, आदोरी बाला देवी, गीता देवी, प्रो आरडी उपाध्याय आदि मौजूद थे.