सालाना मिलाद कार्यक्रम में खाने के बाद हालत बिगड़ी
चास : अलीनगर भर्रा, चास में गुरुवार की रात सालाना मिलाद कार्यक्रम में खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गये. आनन-फानन में लोगों को रेफरल अस्पताल, चास में दाखिल कराया गया.
यहां से प्राथमिक इलाज के बाद कुछ को छुट्टी दे दी गयी है, वहीं कई अन्य को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भरती कराया गया है. मिलाद कार्यक्रम में आस-पास के गांवों से काफी संख्या में महिला व बच्चे जुटे थे.
दूध खिचड़ी खाने के बाद हालत बिगड़ी : कार्यक्रम में दूध खिचड़ी बनी थी, जिसे खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. लोगों ने उलटी व दस्त की शिकायत की थी. आसमा खातून (35), लक्खी खातून (15), खुशबू परवीन (18), गुलशन परवीन (23), शाहिद (20), टीपू (12), अनवर (20), सईद (55) समेत कई फिलहाल इलाजरत हैं.