डॉ एन महापात्र होंगे सेल के नये डायरेक्टर पर्सनल
बोकारो : डॉ एन महापात्र सेल के नये डायरेक्टर पर्सनल होंगे! नयी दिल्ली में बुधवार को सेल के नये डायरेक्टर पर्सनल के लिए साक्षात्कार हुआ. इसमें 13 अधिकारी शामिल हुए. पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने साक्षात्कार के बाद डॉ एन महापात्र के नाम की अनुशंसा की है. अब यह नाम पहले मंत्रलय में भेजा […]
बोकारो : डॉ एन महापात्र सेल के नये डायरेक्टर पर्सनल होंगे! नयी दिल्ली में बुधवार को सेल के नये डायरेक्टर पर्सनल के लिए साक्षात्कार हुआ. इसमें 13 अधिकारी शामिल हुए. पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने साक्षात्कार के बाद डॉ एन महापात्र के नाम की अनुशंसा की है. अब यह नाम पहले मंत्रलय में भेजा जायेगा. उसके बाद अंतिम निर्णय लिए नाम पीएमओ ऑफिस जायेगा.
नयी दिल्ली में बुधवार को सेल के नये डायरेक्टर पर्सनल के लिए साक्षात्कार सुबह 10 से ढाई बजे तक हुआ. डॉ महापात्र वर्तमान में वर्णपुर स्टील प्लांट में अधिशासी निदेशक पीएंडए पद पर कार्यरत हैं. डॉ महापात्र बोकारो स्टील प्लांट में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. बीएसएल में अधिशासी निदेशक पीएंडए के पद पर काम कर चुके हैं. नये सेल डायरेक्टर पर्सनल के लिए पीइएसबी की ओर से डॉ एन महापात्र के नाम की अनुशंसा करने पर बोकारो में हर्ष का माहौल है.
साक्षात्कार में शामिल अधिकारी : डॉ एन महापात्र इडी सेल, शितांशु प्रसाद इडी सेल, दीपक भरतीया इडी सेल, एनके वर्मन जीएम सेल, एसके अग्रवाल जीएम सेल, कामाक्षी रमण जीएम सेल, आरके प्रसाद जीएम सेल, जेसी महापात्र जीएम सेल, बीके ठाकुर जीएम सेल, एसपीएस जग्गी जीएम सेल, देवाशीष रॉय जीएम आरआइएनएल, शांतिलता साहू डायरेक्टर पर्सनल एनसीएल/सीआइएल व डब्लूआर बोरा जीएम आइओसीएल.
पीइएसबी की ओर से सेल के नये डायरेक्टर पर्सनल पद के लिए डॉ एन महापात्र के नाम की अनुशंसा की गयी है. इसके लिए डॉ महापात्र को बधाई. डॉ महापात्र के अनुभव का लाभ सेल को मिलेगा.
सेल की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी. चूंकि डॉ महापात्र प्लांट स्तर पर काम कर चुके हैं, इसलिए वह इसके क्रिया-कलाप से अवगत हैं. डॉ महापात्र के निर्देशन में सेल सफलता का कीर्तिमान स्थापित करेगा.
एके सिंह, महासचिव-सेफी सह अध्यक्ष-बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन