छोटे कारोबारियों के लिए ‘मुद्रा’ लाभकारी : डीडीसी

बोकारो. बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रीफाइनेंस एजेंसी) योजना को लेकर एक बैठक की. बैठक में डीडीसी ने कहा : छोटे कारोबारियों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में कैंप लगाकर ऋण बांटने का निर्णय किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 7:49 AM
बोकारो. बोकारो के डीडीसी अरविंद कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रीफाइनेंस एजेंसी) योजना को लेकर एक बैठक की. बैठक में डीडीसी ने कहा : छोटे कारोबारियों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में कैंप लगाकर ऋण बांटने का निर्णय किया है.
विस्तारीकरण का बेहतर मौका : डीडीसी ने कहा : छोटा कारोबार शुरू करने या फिर उसके विस्तार का अच्छा मौका मिलेगा. हाल ही में बनाये गये मुद्रा बैंक ने 50 हजार रु तक के बिजनेस लोन के लिए सिंपल प्रोसेस का फ्रेमवर्क तैयार किया है. इसके तहत सिंपल वेरिफिकेशन पर एक सिंगल पेज फार्म भर कर लोन लिया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत इस तरह के लोन को शिशु कैटेगरी में रखा जायेगा. इस पर कारोबारी को प्रोसेसिंग फीस से लेकर सेक्यूरिटी की छूट मिलेगी. डीडीसी ने कहा : खास बात यह है कि आवेदक को केवल अपना एड्रेस प्रूफ, आइडी प्रूफ और सिंपल बिजनेस प्रोपोजल देकर लोन मिल सकेगा. इसके अलावा लोन का पीरियड भी पांच साल का होगा. ऐसे में छोटा कारोबार शुरू करने या फिर उसके विस्तारीकरण के लिए लोन आसान होगा. वहीं फार्म में आइटी रिटर्न की जानकारी नहीं देनी होगी. इससे असंगठित क्षेत्र के तहत काम करने वाले कारोबारियों को लोन लेना बहुत आसान हो जायेगा.

झुमरा के लिए जिला परिषद् को 1.5 करोड़ : जिला परिषद के अध्यक्ष मिहिर सिंह व जिला परिषद के सीइओ सह डीडीसी अरविंद कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय में जिला परिषद को झुमरा क्षेत्र में विकास के लिये मिले एक करोड़ 50 लाख की राशि को खर्च करने की योजना को ले बैठक की.