झारखंड पुलिस को नये स्टाइल से काम करना होगा : डीजीपी

बोकारो : अपराध व नक्सल घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय शनिवार की सुबह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे. डीजीपी के साथ एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, सीआइडी आइजी संपत मीणा, एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, व एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान भी रांची से बोकारो आये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 8:27 AM

बोकारो : अपराध व नक्सल घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय शनिवार की सुबह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बोकारो हवाई अड्डा पहुंचे. डीजीपी के साथ एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, सीआइडी आइजी संपत मीणा, एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, व एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान भी रांची से बोकारो आये थे.

बोकारो हवाई अड्डा पर वरीय अधिकारियों के स्वागत के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र की आइजी तदाशा मिश्र, कोयला क्षेत्र धनबाद के डीआइजी शंभु गुप्ता, सीआरपीएफ डीआइजी बी टोप्पो, सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट डॉ संजय कुमार सिंह, बोकारो एसपी वाइएस रमेश, धनबाद एसपी राकेश बंसल, गिरीडीह एसपी कुलदीप द्विवेदी मौजूद थे.

बोकारो, धनबाद व गिरिडीह पुलिस के साथ बैठक : बोकारो निवास में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानेदार व सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ डीजीपी ने बैठक की. कहा : झारखंड पुलिस को नये स्टाइल से काम करना होगा.

उग्रवाद पर पूर्ण रूप से नियंत्रण के लिए बोकारो, धनबाद व गिरिडीह एसपी को संयुक्त रूप से सीआरपीएफ के साथ मिल कर अभियान तेज करने का निर्देश दिया. तीनों जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर भी हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version