चास : जिला परिषद् अध्यक्ष मीहिर सिंह के प्रयास के बाद भी शांति सह सहायता महिला समूह मधुटांड़ चाकुलिया का विवाद दूर नहीं हुआ.बताते चले कि चाकुलिया मधुटांड़ में शांति सह सहायता महिला समूह द्वारा संचालित जन वितरण दुकान के संचालन को लेकर एक वर्ष से विवाद चल रहा था.
इस विवाद को दूर करने के लिए गुरुवार को जिप अध्यक्ष श्री सिंह ने महिला समूह के साथ जिला परिषद् कार्यालय में बैठक की. लेकिन समूह के सचिव सहित अन्य सदस्यों में एक राय नहीं बनने के कारण विवाद दूर नहीं हुआ. इस दौरान चास ग्रामीण एमओ व महिला प्रसार पदाधिकारी द्वारा काफी समझाने को प्रयास किया गया.