एमडीएम पर दूसरे दिन भी हंगामा
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि बारु (हिंदी) में शुक्रवार को भी अभिभावको ने स्कूल परिसर में काफी हंगामा किया. उनका कहना था कि जब तक आधिकारिक तौर पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, एमडीएम बंद रहेगा. अभिभावको के इस मंतव्य को प्रखंड के बीइइओ शैलेंद्र कुमार से अवगत करा दिया गया. ग्राशिस अध्यक्ष मधुसूदन […]
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि बारु (हिंदी) में शुक्रवार को भी अभिभावको ने स्कूल परिसर में काफी हंगामा किया. उनका कहना था कि जब तक आधिकारिक तौर पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, एमडीएम बंद रहेगा.
अभिभावको के इस मंतव्य को प्रखंड के बीइइओ शैलेंद्र कुमार से अवगत करा दिया गया. ग्राशिस अध्यक्ष मधुसूदन झा व प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप धर ने अभिभावकों को काफी का प्रयास किया, लेकिन अभिभावक नहीं माने. ग्रामीण व अभिभावक पुरानी ग्राशिस व माता समिति को बरखास्त कर नयी कमेटी गठित करने की मांग पर अड़े रहे.