सभी जेहरा स्थल का होगा जीर्णोद्धार : बाटुल

जैनामोड : जरीडीह प्रखंड के वाराडीह पंचायत के विदरीटाड़ में विधायक द्वारा अनुशंसित कल्याण विभाग झारखंड सरकार से बननेवाले जेहरा स्थल की चहारदीवारी की आधारशिला सोमवार को बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने रखी़ मौके पर जिप सदस्य सुभाष चन्द्र महतो, वाराडीह मुखिया गया देवी, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:33 AM

जैनामोड : जरीडीह प्रखंड के वाराडीह पंचायत के विदरीटाड़ में विधायक द्वारा अनुशंसित कल्याण विभाग झारखंड सरकार से बननेवाले जेहरा स्थल की चहारदीवारी की आधारशिला सोमवार को बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने रखी़

मौके पर जिप सदस्य सुभाष चन्द्र महतो, वाराडीह मुखिया गया देवी, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता कमलेश ठाकुर, केदार महतो, सरोज चटर्जी, अमित सोरन, बिहारी सोरेन, वाराडीह के पूर्व सरपंच श्यामसुंदर महतो, सोहन मुर्मू, लालमोहन सोरेन, वीरेन्द्र किस्कू, विजय किस्कू, हिमांशु सोरेन, सोहराय मांझी, रतन मांझी, कमलेश्वर हजाम व श्रवण दास आदि मौजूद थे़

बेरमो विधायक श्री बाटुल ने जैना पंचायत में मुखिया मद से राजपूत टोला में नवनिर्मित नाली का भी लोकार्पण व इसी पंचायत में मुखिया मद से बननेवाले रजवारडीह में पीसीसी का आधारशिला रखी गयी़ मौके पर मुखिया रिंकु कुमारी, समाजसेवी आनंद महतो, गुप्ता रजवार, संतोष महतो आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version