आरपीएफ ने पीएनबी के सामने बूथ में की छापेमारी
बोकारो : रेलवे पुलिस बल बोकारो की टीम ने सोमवार को सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक बूथ में छापेमारी की. सूचना मिली थी कि उक्त बूथ में अनधिकृत तरीके से रेलवे का इ-टिकट काटा जा रहा है. छापेमारी टीम में विशेष रूप से आरपीएफ बोकारो के इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद व थानेदार […]
बोकारो : रेलवे पुलिस बल बोकारो की टीम ने सोमवार को सिटी सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक बूथ में छापेमारी की. सूचना मिली थी कि उक्त बूथ में अनधिकृत तरीके से रेलवे का इ-टिकट काटा जा रहा है. छापेमारी टीम में विशेष रूप से आरपीएफ बोकारो के इंस्पेक्टर अमिताभ आनंद व थानेदार संजीव कुमार सिन्हा भी शामिल थे. अनधिकृत रूप से रेलवे का इ-टिकट काट रहे मिथिलेश झा (45 वर्ष) को मौके से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बूथ से 66 हजार रुपये मूल्य का 37 टिकट भी जब्त किया है. छापेमारी टीम में शामिल रेलवे थानेदार संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त बूथ को पहले रेलवे द्वारा इ-टिकट काटने के लिए लाइसेंस दिया गया था.
लाइसेंस की अवधि जून माह से समाप्त हो गयी थी. इसके बाद भी मिथिलेश झा बूथ में इ-टिकट का कारोबार कर रहे थे. मिथिलेश को गिरफ्तार कर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.