बीएसएल में सुरक्षा जागरूकता के लिए विशेष अभियान

बोकारो: बीएसएल में कार्यरत कर्मियों व ठेका श्रमिकों में सुरक्षित कार्यसंस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को हुआ. आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेन्ट जमशेदपुर के सहयोग से किया गया. प्रथम दिन पूर्वाह्न जल प्रबंधन विभाग के पंप हाउस दो के एचआरडी कक्ष में प्रशिक्षण हुआ. उद्घाटन सत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 7:58 AM
बोकारो: बीएसएल में कार्यरत कर्मियों व ठेका श्रमिकों में सुरक्षित कार्यसंस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को हुआ. आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेन्ट जमशेदपुर के सहयोग से किया गया. प्रथम दिन पूर्वाह्न जल प्रबंधन विभाग के पंप हाउस दो के एचआरडी कक्ष में प्रशिक्षण हुआ. उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक आरके त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक एमएके बाशा, विभागीय सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश सहित 50 कर्मी व ठेका श्रमिक मौजूद थे. अपराह्न ब्लास्ट फर्नेस विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.

इसमें उप महाप्रबंधक व विभागीय सुरक्षा अधिकारी टीके मंडल सहित 70 कर्मी व ठेका श्रमिकों ने भाग लिया. वरीय अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने, सुरक्षा के प्रति व्यक्तिगत व सामूहिक दायित्व से अवगत होने, सुरक्षित कार्य संस्कृति विकसित करने, प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी व सुझाव पर अमल करने का संदेश दिया़ .

एसके दासगुप्ता, केडी राय, पी बनर्जी ने प्रतिभागियों को सामान्य सुरक्षा पहलुओं के अलावा सुरक्षा बिंदुओं के विषय में जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यवहार आधारित सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों को साकार बनाने में सुरक्षा नियमों का पालन करना, हर वक्त सजगता बरतना जरूरी है. दोनों सत्रों का संचालन कनीय प्रबंधक राजेश कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version