एसबीआइ लोन सेटलमेंट पर दे रहा 30 फीसदी तक की छूट का ऑफर

बोकारो. भारतीय स्टेट बैंक के वैसे ग्राहक जिनका खाता 31 मार्च 2014 से बट्टा में घोषित हो गया है, वो लोन की राशि चुकाने पर 10 से 30 प्र्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. ग्राहक 31 अक्तूबर तक योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा एनपीए (नन परफॉर्मिंग एसेट‍‍्स) ग्राहक को भी बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 7:58 AM
बोकारो. भारतीय स्टेट बैंक के वैसे ग्राहक जिनका खाता 31 मार्च 2014 से बट्टा में घोषित हो गया है, वो लोन की राशि चुकाने पर 10 से 30 प्र्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं. ग्राहक 31 अक्तूबर तक योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा एनपीए (नन परफॉर्मिंग एसेट‍‍्स) ग्राहक को भी बैंक 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगा. एनपीए जितना पुराना होगा लाभ का दर ज्यादा होगा. ग्राहक संबंधित शाखा से योजना का लाभ ले सकेंगे.
10 जगह लगेगी रिसाइक्लर मशीन : शहर के सेक्टर-01, सेक्टर-05, प्लांट गेट, रेलवे स्टेशन समेत जिला के 10 स्थानों पर रिसाइक्लर मशीन लगेगी. इसके अलावा सेक्टर-09, जरीडीह, कथारा, पेटरवार में कियोस्क मशीन लगायी जायेगी. पहले चरण में एडीएम बिल्डिंग, बीटीपीएस व फुसरो शाखा में रिसाइक्लर मशीन लगायी जा चुकी है.
क्या है रिसाइक्लर : रिसाइक्लर एटीएम व कियोस्क का साझा रूप है. एक ही मशीन मे एटीएम व कियोस्क की सुविधा मिलती है. एक दिन में 40,000 की निकासी व 49,900 रुपया जमा किया जा सकता है.
”बैंक की ओर से वन टाइम लोन सेटलमेंट कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके जरिये कर्ज की राशि रिकवर की जा सकती है. ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा. एनपीए हर बैंक के लिए परेशानी का सबब है. यह कार्यक्रम बीच का रास्ता है.”
आशुतोष कुमार, रीजनल मैनेजर, एसबीआइ

Next Article

Exit mobile version